सोशल संवाद/ डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन काफी गंभीर चोट लगी। क्रिस वोक्स के लो फुल टॉस गेंद पर ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, गेंद उनके पैर पर लग गई। इसके बाद पंत लंगड़ा रहे थे। वह मिनी एंबुलेंस से मैदान से बाहर गए थे। पंत काफी निराश लग रहे थे। बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब पंत इस सीरीज में चोटिल हुए हैं।
लियाम डॉसन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “उम्मीद है कि वह ठीक होगा। वह बहुत अच्छा नहीं लग रहा था। जाहिर है, उसके साथ मेरी सहानुभूति है। वह उनके लिए एक बड़ा खिलाड़ी है। मुझे नहीं लगता कि हम उसे इस मैच में फिर से देख पाएंगे।
ऋषभ पंत 37 के स्कोर पर थे जब क्रिस वॉक्स की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया। पंत शॉट खेलने से चूक गए और गेंद सीधा उनके पैर पर जाकर लगी। इंग्लैंड ने LBW के लिए अपील की, मगर अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद इंग्लिश टीम ने DRS का इस्तेमाल किया और थर्ड अंपायर से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। पंत दर्द से कराह रहे थे, उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था। पंत रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर गए।
सीरीज में पंत को दूसरी बार चोट लगी है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसके कारण वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। ध्रुव जुरेल ने तब सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर विकेटकीपिंग की थी।
डॉसन ने कहा, ‘उम्मीद करता हूं वो ठीक होगा। चोट ठीक नहीं लग रही थी। मेरी प्रार्थना उसके साथ है। वह भारत के लिए बड़ा प्लेयर है। मुझे नहीं लगता हम उसको अब इस टेस्ट मैच में खेलते हुए देख पाएंगे।’ बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 264 रन है।








