March 17, 2025 1:05 am

डा. अजय कुमार के लिए खरीदा गया नामांकन फार्म

डा. अजय कुमार के लिए खरीदा गया नामांकन फार्म

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी डा.अजय कुमार के लिए उनके प्रतिनिधि एडवोकेट प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार को नामांकन फार्म खरीदा. जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डा. अजय कुमार 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि 25 वर्षों के धोखाधड़ी का जबाव वो बोट के चोट से करेगी. 25 वर्षों से जमशेदपुर पूर्वी में एक ही पार्टी का वर्चस्व रहा और इस दौरान विकास तो नहीं हुआ लेकिन भय, भ्रष्टाचार आतंक की नई इबारत लिखी गई.

यह भी पढ़े : गरीबों का भला नहीं चाहती है बीजेपी – डा.अजय

आतंक तो ऐसा की रेहड़ी ठेले वाले तक को नहीं बक्शा गया. लोग त्राहिमाम करने लगे और पूर्वी की जनता ने भाजपा परिवार के बागी उम्मीदवार को इस उम्मीद से विजय दिलाया की कुछ राहत मिलेगा. लेकिन यहां भी लोगों को धोखा ही मिला. लोगों को, आसमान से गिरे और खजूर पर अटके वाली स्थिति का सामना करने को मजबूर होना पड़ा. जमशेदपुर पूर्वी की जनता त्रस्त है. अखबार में छपी खबरें इस बात का प्रमाण है कि 25 वर्षों में इस क्षेत्र में कितना और क्या विकास हुआ. लोगों को आज भी शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. शौचालय के लिए नदीं तट पर जाना पड़ता है.

25 वर्षों में ना कोई कॉलेज बन पाया ना कोई कंपनी की शरुआत हुई. यहां तक की यहां की कंपनी बंगाल चली गई. बंद केबुल कंपनी को लेकर भी कुछ नहीं हो पाया. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि मालिकाना के नाम पर 25 वर्षों तक जनता को मुर्ख बनाया. अब जनता ने मन बना लिया है. चुनाव में वह 25 वर्षों का हिसाब करेगी. मुझे विश्वास है कि पूर्वी की जनता समझदार है और वह सोच समझ पर फैसला करेगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने