सोशल संवाद/ डेस्क: नेतरहाट में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके साथ ही चार आवासीय विद्यालय के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. विद्यार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2025 है।
जैक द्वारा इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग, नेतरहाट आवासीय विद्यालय और इन दोनों विद्यालयों की तर्ज पर दुमका व चाईबासा में संचालित विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 4 जुलाई तक आवेदन को ऑनलाइन सत्यापित किया जा सकेगा. 21 जुलाई से प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा, जबकि परीक्षा 27 जुलाई को होगी. मालूम हो परीक्षा 200 अंकों की होगी. इनमें गणित, भाषा व रीजनिंग की परीक्षा 50-50 अंकों की होगी. इसके अलावा सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान की परीक्षा 50 अंकों की होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, दोनों पाली में 100-100 अंक की परीक्षा ली जायेगी