---Advertisement---

EPFO ने UAN एक्टिवेशन-आधार लिंकिंग की डेडलाइन बढ़ाई:अब लास्ट डेट को 30 जून 2025 किया, जानें UAN एक्टिव करने की प्रोसेस

By Riya Kumari

Published :

Follow
EPFO extended the deadline for UAN activation-Aadhaar linking

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : EPFO ने एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम के तहत यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने की लास्ट डेट को एक बार फिर बढ़ा दिया है। एम्पलॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने इसकी आखिरी तारीख को बढ़ाकर अब 30 जून 2025 कर दिया है।

यह भी पढ़े : अब आम यात्रियों को तत्काल टिकट आसानी से मिलेगा:पहले 10 मिनट सिर्फ आधार OTP से कर सकेंगे बुकिंग, कालाबाजारी कम होगी

EPFO ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर इस बात की जानकारी दी है। पहले इसकी लास्ट डेट 31 मई 2025 थी। इस एक्सटेंशन का परपज उन एम्पलॉइज को एडिशनल समय देना है, जो अभी तक यह प्रोसेस पूरी नहीं कर पाए हैं।

ELI या EDLI स्कीम क्या है?

एम्प्लॉई लाइफ इंश्योरेंस (ELI) स्कीम को औपचारिक रूप से एम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) कहा जाता है। यह EPF मेंबर्स के लिए एक जीवन बीमा सुरक्षा है। स्कीम के तहत अगर नौकरी के दौरान कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को एकमुश्त बीमा राशि दी जाती है। यह बीमा राशि अधिकतम ₹7 लाख तक हो सकती है। यह लाभ केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलता है, जिनका UAN एक्टिव हो और आधार से लिंक हो।

UAN एक्टिवेशन क्यों जरूरी है?

EPF या EDLI जैसे लाभों का दावा करने के लिए सबसे पहली शर्त है कि कर्मचारी का UAN एक्टिव हो और वह आधार से जुड़ा हो। एक एक्टिव UAN से EPFO के साथ कर्मचारी की पहचान पूरी तरह सुनिश्चित होती है और सभी संबंधित रिकॉर्ड सही तरह अपडेट रहते हैं। इससे न केवल बीमा का फायदा उठाया जा सकता है, बल्कि पेंशन (EPS), पीएफ (EPF) निकासी और अन्य दावों में भी आसानी होती है।

किन लोगों को UAN एक्टिवेशन कराना जरूरी?

EPFO की सभी सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए UAN एक्विवेट कराना जरूरी है। खासकर उन लोगों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जिनका आधार UAN से लिंक नहीं है। साथ ही अगर आपके एम्प्लॉयर ने आपको स्कीम में तो जोड़ा है, लेकिन UAN एक्टिवेशन नहीं कराया, तो भी आपको तुरंत UAN एक्टिव कराना चाहिए।

UAN एक्टिव कैसे करें ?

UAN एक्टिवेशन की प्रोसेस ऑनलाइन और आसान है। कर्मचारी EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाकर कुछ सरल स्टेप्स में इसे पूरा कर सकते हैं…

  • EPFO की साइट- https://uniedportal-mem.epndia.gov.in पर जाएं।
  • ‘एक्टिवेट UAN’ लिंक पर क्लिक करें।
  • UAN, नाम, DOB, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें।
  • मोबाइल पर आए OTP से वेरीफाई करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल सेट करें।
  • एक्टिवेशन पूरा होने के बाद कर्मचारी अपने PF बैलेंस, क्लेम स्टेटस और KYC अपडेट जैसे काम ऑनलाइन कर सकते हैं।
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---