सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा): बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप स्थित आत्री हार्टिग में लगभग एक महिने से एक बिजली का पोल टुटकर पेड़ के सहारे लटक रहा है। लटकता पोल दुघर्टना को आमंत्रित कर रहा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार, लगभग एक माह पूर्व आऐ तुफान मे बिजली पोल आधा टुटकर पेड़ पर टिका हुआ है।
यह भी पढ़े : इंडियन केबुल वर्कर्स यूनियन की रिट याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय निपटान के लिए निर्देश
ये बिजली पोल बोलानी सेल कंपनी का है। सेल के बिजली विभाग कर्मचारियों को सुचना दी गई थी,परंतु महिने बीत जाने के बाद भी नही हटा।