---Advertisement---

दिल्ली का हर नागरिक दिल से कह रहा है थैंक यू मोदी: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

By Riya Kumari

Published :

Follow
Every citizen of Delhi is saying thank you Modi from their heart: Chief Minister Rekha Gupta

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली की जनता को विकास की एक ऐतिहासिक सौगात दी। प्रधानमंत्री ने लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली वाले हिस्से और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का रोहिणी, सेक्टर-37 से आयोजित एक भव्य समारोह में उद्घाटन किया । इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेतृत्व का आभार व्यक्ति करते हुए दिल्लीवासियों की ओर से हृदय से धन्यवाद प्रकट किया।

यह भी पढ़े : बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’, लालू बोले- BJP को उखाड़ फेंको: राहुल ने कहा- ये संविधान बचाने की लड़ाई

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह दिन दिल्ली के लिए केवल दो नए हाईवे के उद्घाटन का दिन नहीं है, बल्कि यह आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और विकास के संकल्प का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री, आपने दिल्ली की 2.5 करोड़ जनता को जो सौगात दी है, यह केवल सड़कों का जाल नहीं बल्कि दिल्ली की रफ्तार और दिल्ली के भविष्य की नई दिशा है। आपने यह सिद्ध कर दिया है कि राष्ट्रहित आपके लिए सर्वोपरि है और राजनीति से ऊपर उठकर आपने सदैव दिल्ली और देश की सेवा की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने विचारों में प्रधानमंत्री को ‘विकास पुरुष’ और ‘नए भारत के पथप्रदर्शक’ की संज्ञा देते हुए कहा कि मोदी ने असंभव को संभव कर दिखाने की अदम्य क्षमता से भारत को आत्मविश्वास और गर्व से भर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हर निर्णय में हर नागरिक और हर प्रदेश की समान भागीदारी है।

पिछली सरकारों की दिल्ली विरोधी राजनीति और प्रधानमंत्री की विकसित सोच

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में यह भी उल्लेख किया कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को बार-बार ठगा और तुच्छ राजनीति के कारण केंद्र द्वारा दी गई योजनाओं और सहयोग का लाभ जनता तक पहुंचने नहीं दिया। आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन जैसी अनेक योजनाएं दिल्ली की जनता को नहीं मिल सकीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने अपने संकीर्ण स्वार्थ के लिए जनता से मुंह मोड़ा और विकास को जान-बूझकर रोके रखा। परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने कभी दिल्ली से मुंह नहीं मोड़ा। आपने न कभी भेदभाव किया, न कभी किसी दबाव में आए। आपने बार-बार सिद्ध किया कि दिल्ली भारत की दिल की धड़कन है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विस्तार से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में दिल्ली को किस प्रकार अभूतपूर्व सहयोग मिला-

  • अमृत योजना के तहत हर वर्ष 940 करोड़ रुपये की सहायता,
  • स्वच्छ भारत मिशन में कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान,
  • कोविड महामारी के दौरान दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा तंत्र की उपलब्धता,
  • दिल्ली मेट्रो का विस्तार 400 किलोमीटर से अधिक लंबी रेल पटरियों तक, जिसमें पिछली राज्य सरकार का कोई सहयोग नहीं रहा,
  • आरआरटीएस परियोजना के माध्यम से दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद का आपसी जुड़ाव,
  • पीएम-एबीएचआईएम योजना के तहत 2700 करोड़ रुपये की सहायता,
  • प्रधानमंत्री आवास योजना और विशेष सहायता योजना (SASCI) जैसी योजनाओं के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की मदद,

मुख्यमंत्री ने खेद व्यक्त किया कि इन योजनाओं और सहयोग को पिछली सरकार ने कभी पूरी तरह लागू नहीं किया, लेकिन केंद्र सरकार का यह योगदान आज भी दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभा रहा है।

दिल्ली को मिला आधुनिक बुनियादी ढांचा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, बिज़वासन रेलवे स्टेशन का आधुनिक पुनर्निर्माण, मेट्रो के नए चरण, नई सड़कें और इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी ने राजधानी को वैश्विक स्तर पर सशक्त पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि किस प्रकार लाखों मीट्रिक टन कूड़े का पुनर्चक्रण कर एनएचएआई ने दिल्ली की नई सड़कों का निर्माण किया। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्य केवल सड़क निर्माण नहीं बल्कि दिल्ली को स्वच्छता की नई सीढ़ी पर चढ़ाने जैसा है।

दिल्ली की रफ्तार को मिले नए पंख

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-II का उद्घाटन दिल्ली की रफ्तार को नए पंख देने वाला है। कभी किसी ने नहीं सोचा था कि सिंघू बॉर्डर से एयरपोर्ट तक का सफर महज 40 मिनट में पूरा होगा। कभी नहीं सोचा था कि मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-8 जैसे ट्रैफिक जाम के भयावह स्थल आसानी से पार किए जा सकेंगे। यह सब संभव किया है प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और संकल्प ने।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को रोककर रखने की राजनीति की, परंतु केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली को गति दी, रफ्तार दी और विकास की ओर अग्रसर किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने भावुक उद्बोधन के अंत प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करने हुए कहा कि “आपने संकल्प से सिद्धि की तदबीर को इस देश की तकदीर में बदल दिया है। आपके अथक परिश्रम और नई सोच ने तरक्की की नई राहें खोली हैं। दिल्ली की रफ्तार, दिल्ली का गौरव और दिल्ली का भविष्य आपके हाथों में सुरक्षित है। आज दिल्ली का हर नागरिक दिल से कह रहा है थैंक यू मोदी !” मुख्यमंत्री ने उपस्थित नागरिकों से भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार प्रकट करने का आह्वान किया और पूरे उत्साह से नारा बुलवाया, “थैंक यू मोदी ! थैंक यू मोदी ।”

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version