---Advertisement---

प्रदूषण नियंत्रण व विकसित दिल्ली के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा: सीएम रेखा गुप्ता

By Riya Kumari

Published :

Follow
दिल्ली

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में आज दिल्ली सरकार और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के बीच पांच महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए फ्लाईओवरों व सड़क का सौंदर्यीकरण, अस्पताल को विशिष्ट उपकरण, दिल्ली के विभिन्न इलाकों में वाटर एटीएम स्थापित करना व अन्य कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदूषण नियंत्रण व विकसित दिल्ली के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और इस मसले पर जनभागीदारी के अलावा बड़ी कंपनियों को भी आगे आना होगा।

यह भी पढे : दिल्ली सरकार ने सड़क सुरक्षा अभियान को और तेज कर दिया है, साल 2030 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया

दिल्ली सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, डॉ. पंकज कुमार सिंह, संबंधित विभाग के अधिकारी व आईओसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हस्ताक्षरित किए गए ये एमओयू राजधानी में त्वरित, प्रभावी और नागरिक-हितैषी बदलाव लाने में सहायक साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और सरकार का लक्ष्य है कि देश की छवि को मज़बूत करने के साथ-साथ वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान भी किया जाए। सरकार बनने के बाद से उन्होंने समाज के सभी वर्गों से मिलकर काम करने की अपील की, ताकि इन चुनौतियों को चरणबद्ध रूप से दूर कर दिल्ली को वह स्वरूप दिया जा सके जिसकी सभी को उम्मीद है। आज का कार्यक्रम भी ऐसे प्रयासों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने आईओसीएल की दूरदर्शिता और देश के विकास में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मॉडलों को आगे और प्रोत्साहित किया जाएगा।

कार्यक्रम में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि आईओसीएल के साथ हुआ यह समझौता पीडब्ल्यूडी द्वारा शहर के महत्वपूर्ण फ्लाईओवरों के सौन्दर्यीकरण और सुधार कार्यों को नई गति देगा, वहीं जल बोर्ड के माध्यम से वाटर एटीएम की उपलब्धता दिल्लीवासियों को स्वच्छ पेयजल सुविधाएं सुनिश्चित करेगी। इन पहलों से लोगों की दैनिक जरूरतों में सीधा सुधार होगा और दिल्ली को अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित शहर बनाने के प्रयास और मजबूत होंगे।

कैबिनेट मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी को साफ़, सुंदर और स्वच्छ बनाने का संकल्प मज़बूती से आगे बढ़ रहा है। इस दिशा में आज का एमओयू महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार का हर विभाग इस विज़न को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ क्रियान्वित करने में जुटा है। राजधानी में स्वच्छता और शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता लगातार मज़बूत हो रही है, और सभी अधिकारी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह समझौता ज्ञापन राजधानी के इंफ्रास्ट्रक्चर और सार्वजनिक सेवाओं को नई दिशा देगा।

एमओयू के प्रमुख बिंदु:

पांच प्रमुख फ्लाईओवरों और एक सड़क मार्ग का सौंदर्यीकरण और उनका रख-रखाव का कार्य किया जाएगा। इन स्थानों में आईआईटी दिल्ली फ्लाईओवर , पंचशील फ्लाईओवर, पंजाबी बाग फ्लाईओवर, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, मुकरबा चौक और अरविंदो मार्ग की 500 मीटर की सड़क शामिल है।

दिल्ली के दो बड़े सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके तहत लोकनायक अस्पताल में एमआरआई और सीटी स्कैन लगाए जाएंगे, जबकि दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में हाई एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर स्थापित किया जाएगा।

शहर के आठ स्थानों पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे, जिनमें 5-स्टेज फिल्ट्रेशन प्रणाली होगी और प्रति घंटे 2,000 लीटर शुद्ध आरओ का जल प्रदान करने की सुविधा मौजूद होगी।

डीटीसी डिपो का सौंदर्यीकरण और आधुनिक एनर्जी हब्स। 

इसके अलावा तीन डीटीसी डिपो में आधुनिक एनर्जी हब स्थापित करेंगे, जिनमें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा होगा और ग्राहकों पर केंद्रित अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। ये एनर्जी हब दिल्ली में परिवहन सुधारों को और भी गति देंगे। इसके अतिरिक्त पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा और ग्रीन प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 250 डीटीसी इलेक्ट्रिक बसों पर ब्रांडिंग भी की जाएगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version