सोशल संवाद/डेस्क/Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया। इस दौरान टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया मौजूद थे। 9 सितंबर से UAE में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है, लेकिन टीम के एलन के बाद से भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठने लगे है। सबसे बड़ा विवाद श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को बाहर किए जाने को लेकर उठाया गया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान
बता दें पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दोनों खिलाड़ियों के बहार होने पर चिंता जताई और चयन पर नाराज़गी भी जाहिर की है। श्रेयस अय्यर ने हाल ही में IPL 2025 में 17 मैचों में 604 रन बनाए, औसत 50+ और स्ट्राइक रेट 175 रहा. इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।
वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी IPL में 559 रन और शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें सिर्फ रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। अश्विन ने कहा कि अय्यर और जायसवाल दोनों फॉर्म में थे और उनके बाहर होने से वे बेहद निराश हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है तो इन दोनों को क्यों नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।
Asia Cup 2025: भारत का एशिया कप 2025 शेड्यूल
- 10 सितंबर: भारत vs UAE
- 14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान (दुबई)
- 19 सितंबर: भारत vs ओमान (अबू धाबी)








