सोश्ल संवाद डेस्क : NTTF आर डी टाटा तकनीकी शिक्षा संस्थान गोलमुरी में विगत 06 अक्टूबर को वृहत स्तर पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन शहर के प्रमुख अस्पताल ASG eye हॉस्पिटल के सह्ययोग से किया गया।आयोजित शिविर में विद्यार्थियों और शिक्षकों के आंखों की जांच की गई। मौके पर संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय एवम सभी शिक्षकगण के साथ-साथ विद्यार्थि भी मौजूद रहे।

आज कल,ज्यादा तर पाया गया कि वर्तमान तरुणों में eye dryness की शिकायत है जिससे भारत में मोतियाबिंद मरीजों की संख्या बढ़ती है। इसी कारण जागरूकता एवं समय-समय पर नेत्र जांच अति आवश्यक है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को अति आवश्यक बताते हुए,अंत में प्राचार्य प्रीता जॉन ने सह्ययोग के लिए ASG अस्पताल को NTTF परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया।आयोजित शिविर में दीपक सरकार,वरुण कुमार,प्रीति, मंजर, पंकज के गुप्ता, लक्ष्मण, राजीव रंजन , हरीश ,हरेश ,मंजुला ,अनिल एवम अन्य शामिल रहे ।