---Advertisement---

एयरपोर्ट जैसी रेलवे स्‍टेशन पर मिलेगी सुविधा, यूपी का पहला प्राइवेट रेलवे स्‍टेशन

By Annu kumari

Published :

Follow
Indian Railways moving towards development and green future - Ashwini Vaishnav

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: सरकार देश के रेलवे स्‍टेशनों को सुविधाओं से लैस करने की मुहिम भी चला रही है. इस कड़ी में कुछ रेलवे स्‍टेशनों के विकास का काम प्राइवेट कंपनियों को भी सौंपा गया है. देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्‍टेशन मध्‍य प्रदेश का रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन है. लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि यूपी का पहला प्राइवेट रेलवे स्‍टेशन कौन सा है. इस रेलवे स्‍टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं और जल्‍द ही यह पूरी तरह बनकर तैयार भी हो जाएगा.

यह भी पढ़ें; सरकारी नौकरी पाने का मौका

यूपी के पहले प्राइवेट रेलवे स्‍टेशन की बात करें तो यह लखनऊ का गोमती नगर रेलवे स्‍टेशन है. इसे प्रदेश का पहला निजी प्रबंधन वाला रेलवे स्‍टेशन माना जा रहा है. रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेनों का परिचालन, सिक्‍योरिटी और टिकट बिक्री आदि रेलवे के ही हाथ में रहेगी, जबकि स्‍टेशन का अन्‍य काम प्राइवेट कंपनियां संभालेंगी. इस योजना का मकसद यात्रियों को रेलवे स्‍टेशन पर अंतरराष्‍ट्रीय लेवल की सुविधाएं मुहैया कराना है.

गोमती नगर रेलवे स्‍टेशन पर कुछ कार्यों को छोड़कर लगभग सभी काम की जिम्‍मेदारी प्राइवेट कंपनियों की होगी. इसमें कैटरिंग, कार पार्किंग और पैसेंजर्स को दी जाने वाली अन्‍य सुविधाएं शामिल हैं. योजना के जरिये यात्रियों को रेलवे स्‍टेशन पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है. यहां मॉडर्न फैसिलिटीज के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा व अन्‍य सुविधाओं का ख्‍याल रखा गया है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---