---Advertisement---

जमशेदपुर में नकली सर्टिफिकेट का चल रहा खेल, साढ़े तीन हजार आवेदन में 745 आवेदन फर्जी

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
जमशेदपुर में नकली सर्टिफिकेट का चल रहा खेल

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने में अभी और भी वक्त लगेगा । शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त आवेदनों की जांच प्रक्रिया अभी जारी है । यह जांच प्रक्रिया अभी लंबी चलेगी। 1570 सीटों के लिए इस बार 3:30 हजार आवेदन आए हैं जिसमें से अब तक जांच प्रक्रिया के दौरान 745 आवेदन फर्जी मिले हैं । इसके बाद भी अभी आवेदनों की जांच प्रक्रिया जारी है । जांच प्रक्रिया अभी पूरी तरह पूरी नहीं हो पाई है । जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सभी स्कूलों को एक साथ आवेदन भेजे जाएंगे। शिक्षा विभाग के आरटीए विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी अप्रैल भर जांच प्रक्रिया चलेगी सर्टिफिकेट की जांच ऑनलाइन की जा रही है जिसके बाद सभी स्कूलों को एक साथ ही सर्टिफिकेट और आवेदन भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़े : तीन साल बाद एकता नगर वासियों को मिला सप्लाई वाटर

अब तक कुल 745 से अधिक आवेदन सर्टिफिकेट में गड़बड़ी होने के कारण रद्द किया गया है। सर्टिफिकेट को संबंधित विभागों को जांच के लिए भेजा गया था सर्टिफिकेट जांच प्रक्रिया होने के बाद स्कूलों को भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी।

लेट शुरू होगा सेशन

निजी स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं मार्च माह में भी शुरू कर दी गई है जबकि अभी आरक्षित सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो पाई है । एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने में अभी एक सप्ताह से अधिक लगा सकते हैं। स्कूल भी अपने स्तर से आवेदनों और सभी सर्टिफिकेट की जांच करेंगे। ऐसे में बीपीएल सीटों पर एडमिशन लेने वाले बच्चों का सेशन देर से शुरू होगा। बीपीएल सीटों पर एडमिशन के लिए विभाग की ओर से स्कूलों को आवेदन भेजने की प्रक्रिया अप्रैल के अंत तक शुरू होगी। विभाग से स्कूलों को आवेदन भेजने के बाद स्कूलों द्वारा विभागों को एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा।  

57 स्कूलों में आरटीई के तहत आरक्षित सीटों पर एडमिशन

जिले के सीबीएसई और आईसीएसई मान्यता प्राप्त कुल 57 स्कूलों में आरटीई के तहत आरक्षित सीटों पर एडमिशन होगा। 2025 26 सत्र में आवेदन की प्रक्रिया लेट शुरू होने के कारण एडमिशन प्रक्रिया और नया सत्र भी लेट शुरू होगी। ऐसे में इन सीटों पर एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे ने मार्च महीने में आवेदन भेजने की बात कही गई थी लेकिन सर्टिफिकेट जांच में अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---