सोशल संवाद/ डेस्क: अगर आप भी सीबीएसई की वेबसाइट देखते है तो सावधान हो जाइए क्योंकि बोर्ड के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट चल रही है. इनके नाम, रंग, लोगो, लेआउट काफी हद तक सीबीएसई की ओरिजिनल वेबसाइट से मिलते-जुलते हैं. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स और अभिभावक उन वेबसाइट्स पर आने वाले नोटिस और जानकारियों से गुमराह हो रहे हैं. इन वेबसाइट्स के जरिए कई बार फर्जी लिंक भी भेज दिए जाते हैं, जिनसे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. सीबीएसई ने इस तरह की फेक वेबसाइट से सतर्क रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: रजिस्ट्री के लिए नहीं लगाने होंगे सरकारी ऑफिस के चक्कर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फर्जी वेबसाइट पर कभी डुप्लिकेट मार्कशीट डाउनलोड करने का झांसा दिया जा रहा है तो कभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘सर्विस चार्ज’ वसूले जाने की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में घटी एक मेसेजिंग घटना के चलते सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को ऐसी फर्जी वेबसाइट्स से सचेत रहने की सलाह दी है. सीबीएसई से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर ही चेक करें. इसके अलावा अन्य साइट्स पर भरोसा न करें.
सीबीएसई ने फर्जी एजेंट और प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ चेतावनी जारी की है. जो भी एजेंट या वेबसाइट आपको डुप्लिकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट करेक्शन जैसी सर्विसेस देने का दावा कर रहे हैं, वे असल में फर्जी हैं. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सिर्फwww.cbse.gov.in ही वैध और ऑफिशियल प्लेटफॉर्म है. इस पर आने वाली हर जानकारी असली है.








