September 14, 2024 10:30 am

अल्मोड़ा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का क्रांति तीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत हुआ सम्मान समारोह

सोशल संवाद/डेस्क : भैरव लाल वर्मा, गोवर्धन शर्मा, गोविन्दबल्लभ पाण्डे, उदय लाल साह, तारा दत्त जोशी, देवी दत्त तिवारी, ख्याली राम पाण्डे, जगतीशरण पाण्डे, रेवाधरपाण्डे, नर सिंह बोरा, भैरव लाल वर्मा, मोहन सिंह नेगी I यह सभी वह नायक हैं, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की बलि चढ़ा दी I
परन्तु आज क्रांतितीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित समारोह में जब इन सभी के योगदान को याद करके इनके परिजनों को सम्मानित किया गया तो समारोह में मौजूद सभी लोगों की चेहरे पर गर्व और आंखों में नमी देखी गई I समारोह का आयोजन सुनीता सन सिटी होटल के सभागार में किया गया I

समारोह के मुख्य अतिथि अमिताभ ठाकुर ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों ने अलग-अलग धाराओं के साथ जुड़कर आन्दोलन को क्रमबद्ध तरीके से आगे बढाया। विषम परिस्थितियों में भी अपना सर्वस्व न्यौछावर कर भारत की आजादी के लिए सर्वोच्च भूमिका का निर्वहन किया I लेकिन ऐसे हजारों स्वतंत्रता सेनानी रहे, जिसके योगदान को नकार दिया गया I उन्हें इतिहास में स्थान नहीं मिला I

इसलिए ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में उन सभी क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में जानकारी जुटाने का कार्य किया जा रहा है जो अल्पज्ञात या गुमनाम हैI यह कार्य केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय और सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज (सीएआरडीसी) द्वारा क्रान्तितीर्थ श्रृंखला का आयोजन करके पूरे देश में किया जा रहा है I इसमें संस्कार भारती भी अपना योगदान दे रहा हैI
प्रकृति की धरोहर के बीच बसे अल्मोड़ा में आयोजित क्रांति तीर्थ समारोह के विशेष अतिथि अल्मोड़ा-पिथौरागढ क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा ने स्थानीय स्वतंत्रता आन्दोलन पर प्रकाश डालते हुए अल्मोड़ा एवं उत्तराखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान को उद्घाटित किया I

संगोष्ठी के अध्यक्ष एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस. बिष्ट ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी श्रोताओं, अतिथियों एवं आयोजक मण्डल के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो. शेखर जोशी, इन्द्र मोहन, जगदीश जी, विनोद प्रजापति, राजेंद्र जोशी, गिरजा किशोर पाठक, मोहन रावल, हेमन्त जोशी, योगेश नयाल, रमेश बहुगुणा, गोविन्द पिल्खवाल, शिवम पांडे, आशुतोष, विरेन्द्र, दिवाकर, गोविन्द,लक्ष्मण सिंह भोज, बद्री विशाल अग्रवाल,संजय गुप्ता, सुरेश काण्डपाल, विद्या भारती के संभाग निरीक्षक आलम सिंह उनियाल सहित नगर के प्रबुद्धजन एवं स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया I

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी