सोशल संवाद/डेस्क : बीते दिनों बॉलीवुड के गलियारों से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई। 70-80 के दशक के मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर धीरज कुमार का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को सांस लेने की तकलीफ होने पर उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया था।और मंगलवार दोपहर में उनकी मित्यु हो गई थी।
धीरज कपूर का अंतिम संस्कार 16 जुलाई को सुबह 11 बजे विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान भूमि में हुआ । सुबह 6 बजे उनका पार्थिव शरीर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से अंधेरी वेस्ट स्थित घर लाया गया था। सुबह 10 बजे तक उनके अंतिम दर्शन का आखरी समय था।
दिग्गज अभिनेता धीरज कुमार ने मंगलवार को भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह अपने पीछे दर्शकों के लिए कई यादगार फिल्में छोड़ गए। रात का राजा से लेकर हिंदी सिनेमा को उन्होंने रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई ऐसी फिल्में दी जिसे उनके फैंस जिंदगी भर याद करेंगे। उनकी इन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म 49 साल पहले आई ‘शिरडी के साईं बाबा’ भी है।
कैसे शुरुवात हुई फिल्म इंडस्ट्री में
धीरज कुमार ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राजेश खन्ना को फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में कड़ा मुकाबला दिया था। इस कॉम्पिटिशन में राजेश खन्ना ने पहला स्थान, सुभाष घई ने दूसरा और धीरज कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया था। ये तीनों ही विजेताओं ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और कामयाबी हासिल की।
1970 से 1985 तक धीरज कुमार ने हीरा पन्ना, शिरडी के साईं बाबा, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कर्म युद्ध और बेपनाह जैसी कई फिल्में की थीं।
इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव आई की शुरुआत की। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कदम रखा। ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां, मन में है विश्वास, ये प्यार न होगा कम, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, नादानियां और इश्क सुबहान अल्लाह जैसे बेहतरीन टीवी शो धीरज कुमार ने ही प्रोड्यूस किए हैं।
क्या मनोज कुमार के रिश्तेदार थे धीरज कुमार?
धीरज कुमार के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर ये सवाल पूछा जा रहा है कि धीरज कुमार और दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का आपस में क्या कनेक्शन था। आपको बता दें कि धीरज कुमार और भारत पुत्र का आपस में कोई खून का रिश्ता नहीं था, लेकिन ‘रोटी कपड़ा और मकान’ एक्टर मनोज कुमार को अपने बड़े भाई की तरह मानते थे।
धीरज कुमार ने खुद अपने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि मनोज कुमार ने उनकी शादी के समय पर फाइनेंशियली उनकी काफी मदद की थी। जब मनोज कुमार का निधन हुआ था, तो धीरज कुमार काफी टूट गए थे।








