सोशल संवाद/डेस्क : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है. कन्नड़ सिनेमा के फेमस एक्टर नितिन गोपी का निधन हो गया है. शुक्रवार (2 जून) की सुबह हार्ट अटैक आने से 39 साल के एक्टर की जान चली गई. नितिन के अचानक निधन से उनकी फैमिली को गहरा सदमा लगा है. फैंस भी उन्हें भारी मन और नम आंखों से याद कर रहे हैं.
नितिन गोपी अपने बेंगलुरू स्थित घर में थे, तभी अचानक उन्हें सीने में दर्द होने लगा. तबीयत बिगड़ने पर एक्टर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हॉस्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए. तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर्स नितिन को बचा नहीं पाए.