October 13, 2024 9:45 pm

सलमान खान को फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज….जानिए क्या था सलमान का रिएक्शन

सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस वक्त दुबई में अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म को भले ही निगेटिव रिव्यू और रेटिंग मिल रही हों लेकिन यह सलमान के लिए फैंस का प्यार ही है कि सिर्फ 3 दिन में फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है।

दुबई में सलमान खान की उनके फैंस के साथ बातचीत का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान खान की एक फैन चिल्लाई- मुझसे शादी कर लो सलमान। उसके पास ही मौजूद एक दूसरी फैन ने जोर से चिल्लाया- नहीं सलमान। मत करना। शादी नहीं करनी चाहिए।

जवाब में सलमान खान बोले- बिलकुल, बिलकुल, बिलकुल। सलमान खान इस इवेंट में अपने फैंस के साथ सेल्फी वीडियोज और फोटोज ले रहे थे जब यह घटना हुई। ज्यादातर मौकों की तरह सलमान खान ने फुल स्लीव शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स पहन रखे थे। कमेंट सेक्शन में फैंस इस बात पर लड़ते नजर आए कि सलमान खान को शादी करनी चाहिए या नहीं।

इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा- आखिर ये लोग क्यों नहीं चाहते हैं कि सलमान खान शादी करे? दिक्कत क्या है? वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पहले ही हफ्ते में ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। इस फिल्म के बाद अब दर्शकों को सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ का इंतजार रहेगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी