सोशल संवाद/डेस्क: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आए दिन किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने वेब सीरीज ‘फर्जी’ में अपनी कमाल की एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. फर्जी में शाहिद कपूर के किरदार को खूब पसंद किया गया. इस बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. वायरल वीडियो में शाहिद कपूर अपनी एक फैन से मिलते नजर आ रहे हैं. हालांकि, तभी फैन ने ऐसा कुछ कर दिया जिसे लेकर नेटिजन्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया है.
पूरा मामला क्या है: वीडियो की शुरुआत में शाहिद एक बिल्डिंग से निकलकर अपनी गाड़ी की ओर जाते नजर आ रहे हैं तभी एक फीमेल फैन उनसे मिलने के वहां पहुंच है. शाहिद भी फैन को आते देख कुछ देर के लिए वहीं रुक जाते हैं. इसके बाद पहले तो लड़की एक्टर के साथ सेल्फी लेती है और फिर जाते-जाते शाहिद कपूर के पैर छूने लगती है. इधर, फैन की इस हरकत पर एक्टर भी एक पल के लिए दंग रह जाते हैं. बाद में शाहिद लड़की से विदा लेकर गाड़ी की ओर चलने लगते हैं.
अब, चंद मिनट का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद एक ओर जहां कुछ लोग लड़की की इस हरकत पर उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कइयों ने इसे लेकर उन्हें आड़े हाथों लेना भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘पैर छूने की क्या जरूरत है? वो फेवरेट एक्टर है वह भगवान नहीं. प्यार और इज्जत दिखाने के और भी तरीके हैं. दूसरे ने लिखा है, ऐसे बिहेव कर रही है जैसे शाहिद कपूर भगवान हो.’ तीसरे ने लिखा, ‘कभी इस तरह मां-बाप के पैर भी छुए हैं? शाहिद भी ऐसे खड़ा है जैसे भगवान हो. इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं, बेवजह इन्हें इतना सिर पर चढ़ाने की जरूरत नहीं है