सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में गत माह सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया एवं विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्तगणो को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने शाल ओढाकर और स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़े : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के द्वारा रथ यात्रा में निःशुल्क Frooti वितरण किया गया
इस सम्मान समारोह में 11 सेवानिवृत्त कर्मचारी गण अपने परिवार के साथ शामिल हुए। जिनके नाम निम्नलिखित है:- रमेश कुमार वीइकल फ़ैक्टरी, अविजीत कुमार डे टी॰एम॰एल॰ ड्राइव लाइन ,मनसिजा कुमार साहू फ़्रेम फ़ैक्टरी, प्रभात कुमार सिंह टी॰एम॰एल॰ ड्राइव लाइन, सुनील कुमार सिन्हा फ़्रेम फ़ैक्टरी, किशोर कुमार सिंह फ़्रेम फ़ैक्टरी , फ़िरोज़ आलम फ़्रेम फ़ैक्टरी , विकाश सरकार कैब & काउल फ़ैक्टरी, रतन कुमार सिंह फ़ाउंड्री, मोहिनी मोहन गोप टी॰एम॰एल॰ ड्राइव लाइन , रमेश कुमार टी॰एम॰एल॰ ड्राइव लाइन ,नवीन सुलंकी।