---Advertisement---

राष्ट्रीय राजमार्ग 520 के मुख्य मार्गो पर दिन प्रतिदिन  घट रही है जानलेवा सड़क दुघर्टना

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : जोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भद्राशाही से राउरकेला की ओर जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 520के मुख्य मार्ग बीआरपीएल प्लांट के  निकट बीते शुक्रवार की रात्रि 11बजे के लगभग मे दो ट्रक की  टक्कर हुई।टक्कर इतना जबरदस्त था,कि एक ट्रक के पचड़े उड़ गए। डेमेज ट्रक के अंदर फँसे चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। चालक गंभीर रूप से घायल थे,जिसे अस्पताल भेजा गया।घटना के संबंध मे प्राप्त  सूचना अनुसार  एक ट्रक OD04M-3339गुवाली से भद्राशाही की ओर आ रही थी।

बीआरपीएल प्लांट के निकट मुख्य सड़क पर खड़ी एक ट्रक OD09P-1402 को पीछे से  जोरदार टक्कर मारा। टक्कर से एक ट्रक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । राष्ट्रीय राजमार्ग 520 के मुख्य मार्ग  भद्राशाही  से राउरकेला  की ओर जाने वाली इस मार्ग पर आऐ दिन जानलेवा सड़क दुघर्टना घटते रहती है।जानकारो की मानै तो राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर दुघर्टना का सबसे बड़ा कारण अवैध पार्किंग है। प्रशासन मुख्य सड़को पर से अवैध पार्किंग हटाने मे पुरी तरह फैल है । अब देखना यह है,कि प्रशासन की निंद्रा भंग होती है,या नही।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment