सोशल संवाद/डेस्क : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में काम के दौरान सोमवार को एक महिला कर्मचारी की मौत हो गयी. 48 वर्षीय सरस्वती पात्रो की मौत अचानक से ही हो गयी. बताया जाता है कि वह लेडीज रेस्ट रुम में चाय पी रही थी. इसी दौरान उसने अपने सहकर्मी महिलाओं को बताया कि उसके गर्दन के पीछे वाले हिस्से में दर्द हो रहा है. इसके बाद उसने अपने फोन से इसकी जानकारी अपने बेटे को दी, जो टाटा स्टील के ही पावर हाउस 3 में काम करता था. बेटा वहां पहुंचा. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.
इस बीच सुपरवाइजर समेत अन्य दो महिला कर्मचारी उनको तत्काल डिस्पेंसरी ले गये, जहां उनको सीपीआर और प्रारंभिक इलाज कराने के लिए भेजा. इसके बाद उसको तत्काल टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत कैसे हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम में क्या बातें सामने आयी है, यह जानकारी अब तक नहीं मिली है. बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है. सरस्वती पात्रो घाघीडीह की रहने वाली थी, जो टाटा स्टील के वेंडर मेसर्स नसीरुद्दीन एंड संस के लिए काम करती थी.