सोशल संवाद / जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को मानगो में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन कर विजयदशमी उत्सव मनाया. पथ संचलन शंकोसाई से आरंभ होकर डिमना चौक होते हुए राजस्थान भवन तक गया और पुनः शंकोसाई में आकर संपन्न हुआ.
ये भी पढ़े : Karur Stampede की घटना ने फिर दिखाई देशमें सुरक्षा की कमज़ोरी, बोले Tharoor
इस अवसर पर मानगो नगर के संघचालक राधारमण, सह संघचालक डॉ. संतोष, नगर कार्यवाह सतीश व विधायक सरयू राय ने भी उपस्थित थे.नगर कार्यवाह सतीश ने बताया कि विजयदशमी के अवसर पर मानगो की 13 बस्तियों में उत्सव का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन का संकल्प लेकर संघ राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है.








