---Advertisement---

RTI कार्यकर्ताओं का अल्टीमेटम: 5 अगस्त को झारखंड विधानसभा के समक्ष धरना

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Final step of RTI theory

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर: आरटीआई कार्यकर्ता संघ केन्द्रीय समिति के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगामी 05अगस्त 2025 को झारखंड विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है. जिसमें मुख्य मांगे हैं, कि आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल एवं आरटीआई कार्यकर्ता सुनिल मुर्म को मोबाइल फोन पर धमकी देने वालो को अविलंब गिरफ्तार किया जाय.

ये भी पढ़े : प्रख्यात भजन गायक मनोज तिवारी 4 अगस्त , अंतिम सोमवारी को शहरवासियों को भक्ति रस से सराबोर करेंगे- काले

झारखंड राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों मानवधिकार आयोग महिला आयोग लोकपाल जैसे संवैधानिक संस्थाओं अध्यक्ष और सदस्यो की शीघ्र नियुक्ति झारखंड राज्य के 24 जिलो के आरटीआई एक्टिविस्टों की राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं जन सूचना पदाधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा ससमय पर आम नागरिकों के द्वारा मांगी गई. सूचना को उपलब्ध कराना एवं कई मुद्दों पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पोटका विधायक संजीव सरदार जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पूर्वी जमशेदपुर के विधायक पूर्णिमा दास साहू और पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय को भी ज्ञापन सौंपा गया था.


झारखंड के 24 जिलो के आरटीआई कार्यकर्ता धरना पर बैठेंगे

उक्त बातें संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक सदन ठाकुर ने कही. उन्होंने ये भी कहा कि आरटीआई एक्टिविस्टों की सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के संरक्षण के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष किया जाएगा. अब जिला प्रशासन की लापरवाही किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version