सोशल संवाद /डेस्क : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. ACB ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने एक प्रोजेक्ट में 7 करोड़ की रिश्वत ली और 16 करोड़ का जुर्माना माफ कर दिया. अब इस पर एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है.
ये भी पढे : दिल्ली में पहली बार ₹1 लाख करोड़ का बजट:यमुना सफाई, साफ पानी के लिए 9 हजार करोड़, ₹10 लाख तक का इलाज फ्री
आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन आप सरकार के दौरान PWD मंत्री रह चुके हैं. बता दें मामला 2019 का है. उस दौरान दिल्ली सरकार ने राजधानी के 70 विधानसभाओं में CCTV कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया. इसके तहत 1.4 लाख CCTV कैमरे लगाने जाने थे जिनकी कीमत 571 करोड़ तय की गई. प्रोजेक्ट को जिम्मेदारी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और उसके ठेकेदारों को दी गई. लेकिन, उन्होंने इसे सही समय पर पूरा नहीं किया. इस वजह से दिल्ली की सरकार ने इन पर 16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया था.
इसकी शिकायत अब ACB मिली है. शिकायत में कहा गया है कि बिना किसी ठोस कारण के यह जुर्माना माफ कर दिया गया. इसके बदले सत्येंद्र जैन को 7 करोड़ रुपये की रिश्वत देने के आरोप हैं. इस रिश्वत को उन ठेकेदारों के जरिए दिया गया, जिन्हें BELसे आगे का काम मिला.
शिकायतकर्ता के अनुसार, इस मामले में अलग-अलग ठेकेदार शामिल थे.
इनके जरिए रिश्वत दी गई. इन्हीं ठेकेदारों को CCTV कैमरों की नई खेप BEL से दिलवाई गई. इस दौरान इनके ऑर्डर वैल्यू को जानबूझकर बढ़ा दिया और इसी बढ़ी हुई रकम से 7 करोड़ रुपये की रिश्वत का इंतजाम किया गया. शिकायत में ये भी कहा गया है कि ये प्रोजेक्ट को ठीक से लागू नहीं हुआ. कई कैमरे शुरुआत में ही खराब पाए गए. इनकी क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठे थे. मामले में अब ACB ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ कई धाराओं के तहत FIR की है दर्ज कर ली है और वो अब ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसमें और कौन-कौन व्यक्ति शामिल है.
सोशल संवाद /जमशेदपुर : जमशेदपुर के स्वास्थ्य क्षेत्र में आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई…
सोशल संवाद/जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पूर्वी सिंहभूम के महिला आयाम के द्वारा जागृति…
सोशल संवाद/जमशेदपुर : रविवार को 'प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर' विद्यालय में 'विक्रम संवत…
सोशल संवाद/डेस्क : प्रधानमंत्री मोदी नागपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे।…
सोशल संवाद/डेस्क : गोपालगंज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा हो रही है। सबसे…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : 29 मार्च 2025 सोनारी,बुधराम मोहल्ला,कमल चौक मे माँ बम्लेश्वरी जी…