जमशेदपुर के बाजारों मेें फायर हायड्रेंट सिस्टम पुनः शुरू की जाय-सिंहभूम चैम्बर

सोशल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जमशेदपुर के बाजारों में आगजनी की लगातार घटनाओं को देखते हुये आगजनी पर काबू पाने एवं जानमाल की हानि से बचाव के लिये जमशेदपुर के बाजारों में फायर हायड्रेंट सिस्टम पुनः प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराने को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, भा.प्र.से. का पत्र के माध्यम से आग्रह करते हुये उनका ध्यानाकृष्ट कराया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा है कि जमशेदपुर के बाजारों मे लगातार आगजनी की घटनायें घटित होती रही है। विगत दिनों जमशेदपुर के साकची एवं बर्मामाइंस के बाजारों में आगजनी की दो-दो घटनायें घटित हुई है जो भयावह रूप ले सकती थी लेकिन सभी के सहयोग और सतर्कता से इसपर काबू पा लिया गया और बड़े जानमाल की हानि नहीं हो सकी। आगजनी की भयावह घटनाओं पर काबू पाने और जानमाल की हानि से बचाव के लिये बाजारों में फायर हायड्रेंट सिस्टम की अति आवश्यकता है। अध्यक्ष ने बताया कि फायर हायड्रेंट सिस्टम का काम होता है कि अगर कभी आगजनी की घटना घटित होती है और इसे बुझाने में लगे फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म हो जाता है तो इस सिस्टम को चालू का घटनास्थल पर पानी की निर्बाध आपूर्ति कर आगजनी पर काबू पाया जा सके।

पूर्व में टाटा स्टील के द्वारा इसकी व्यवस्था बाजारों में की गई थी। लेकिन वर्तमान में यह व्यवस्था पूरी तरह निष्क्रिय है। इसलिये पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त का इस ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुये आग्रह किया गया है बाजारों में फायर हायड्रेंट सिस्टम की व्यवस्था को टाटा स्टील/जे.एन.ए.सी./जुगसलाई नगरपालिका/मानगो नगर निगम के द्वारा पुनः बहाल कराई जाय जिससे भविष्य में आगजनी की भयावह घटनाओं पर काबू पाया जा सके।

चैम्बर उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा है कि अगर बाजारों में आगजनी की घटनायें घटित होती है तो वर्तमान में फायर हायडेªंट सिस्टम के निष्क्रिय होने से बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिये इसकी व्यवस्था प्राथमिकता के साथ बाजारों में उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया ने भी बाजारों में फायर हायड्रेंट सिस्टम की महत्ता को समझते हुये इसे जल्द से जल्द पुनः शुरू कराने की मांग उपायुक्त महोदय से की है।

admin
Published by
admin

Recent Posts

  • समाचार

पुलिस प्रशासन और जनता के बीच पारस पारीक संबंध स्थापित करने हेतु जन शिकायत समाधान कार्यक्रम संपन्न

सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार झारखंड…

1 hour ago
  • राजनीति

Opposition demands Shah’s resignation over Ambedkar remarks

Social Samvad / NEW DELHI: Congress president and the Leader of the Opposition in the…

4 hours ago
  • राजनीति

सांसद सी.पी.जोशी ने की केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट

सोशल संवाद / नई दिल्ली : चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग…

4 hours ago
  • राजनीति

दिल्ली सरकार में नकली जातीय प्रमाण पत्र बना कर दलितों को मिलने वाले आरक्षण लाभ की लूट की जा रही है – वीरेन्द्र सचदेवा

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज अधिवक्ता सत्या…

6 hours ago