सोशल संवाद / डेस्क : कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने मिलकर कनाडा में कैप्स कैफे खोला है। जिसमे गुरुवार को कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग हुई जिसकी जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। अच्छी बात ये है कि इसमें किसी वेक्ति का जान नहीं गई । इस वजह से ये भी माना जा रहा है कि हमले का इरादा सिर्फ डराना था।
यह भी पढ़े : इमरान हाश्मी और हिमेश रेशम्मिया फिर से साथ करेंगे काम, 2026 में लौटेगा 2000s का जादू
कपिल शर्मा के कप्स कैफे (Kap’s Cafe) पर बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स कार के अंदर से बैठकर चलाया गया था गोली। व्यक्ति ने कम से कम नौ शॉट्स कैफे की खिड़की पर किए। अच्छी बात ये रही कि उस वक्त कैफे में कस्टमर नहीं थे, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
कपिल शर्मा के कैफे ने इस हमले पर रिएक्शन देते हुए इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में लिखा है, “हमने डिलिशियस कॉफी और फ्रेंडली कंवर्शेसन के जरिये कम्यूनिटी, वार्म्थ और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था. उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं.”
बयान में आगे कहा गया, “आपके काइंड वर्ड्स और डीएम के जरिए शेयर की गई यादें आपके अंदाजे से कहीं ज़्यादा मायने रखती हैं. यह कैफे आपके उस विश्वास की वजह से है जिसे हम साथ मिलकर बना रहे हैं.आइए हिंसा के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे वॉर्म्थ और कम्यूनिटी का एक प्लेस रहे. कैप्स कैफे में हम सभी की तरफ़ से, धन्यवाद और जल्द ही फिर मिलेंगे. अंडर बैटर स्काई”
पुलिस ने दिया साथ
कप्स कैफे में हम सभी की ओर से, धन्यवाद और जल्द ही बेहतर आसमान के नीचे आपसे मुलाकात होगी।”एक स्टोरी में कप्स कैफे ने सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस का उनके तुरंत एक्शन और सभी की सेफ्टी को लेकर आभार व्यक्त किया।