---Advertisement---

Gaurav Khanna बने बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट, फिनाले में बचे 8 कंटेस्टेंट

By Aditi Pandey

Published :

Follow
first finalist of Bigg Boss 19

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और फिनाले में सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं। इस बीच शो में हुए टिकट टू फिनाले टास्क ने दर्शकों का रोमांच और बढ़ा दिया। इस टास्क के बाद शो को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है।

यह भी पढ़ें: कचरे के ढेर से उठाई गई बच्ची आज बनी स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने बदली किस्मत, जी रही लग्जरी लाइफ

इस टास्क में चार कंटेस्टेंट अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट अपनी जगह पक्की करने के लिए उतरे। कंटेस्टेंट्स दो-दो की टीम में बंटे थे और उन्हें कंधे पर छड़ी रखकर दो कटोरे एक रेड वॉटर और एक ग्रीन वॉटर वाला बैलेंस करना था। रेड वॉटर गिरा तो एलिमिनेशन का खतरा था।

टास्क तीन राउंड में खेला गया। पहले राउंड में मालती ने फरहाना को एलिमिनेट किया। दूसरे राउंड में फरहाना ने प्रणित को बाहर किया। तीसरे राउंड में तान्या ने अशनूर को एलिमिनेट किया। अंत में गौरव खन्ना ने रेड वॉटर को अंत तक संभालकर जीत हासिल की और बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट बन गए।

अब बिग बॉस हाउस में कुल 8 कंटेस्टेंट बचे हैं। इस हफ्ते कोई कैप्टन नहीं बना। दर्शकों के लिए यह दो हफ्ते बेहद रोमांचक होने वाले हैं, क्योंकि यह तय होगा कि कौन ट्रॉफी जीतकर बिग बॉस 19 का विजेता बनेगा। फिनाले की बढ़ती रोमांचक स्थिति और कंटेस्टेंट्स की रणनीतियाँ इस शो को और दिलचस्प बना रही हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version