समाचार

28 की भजन संध्या में शहर की पाँच हस्तियों को मिलेगा संघ रत्न सेवा अवार्ड

सोशल संवाद/जमशेदपुर : प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर हर महादेव  सेवा संघ द्वारा संघ रत्न सेवा अवार्ड की घोषणा कर दी गयी. इस वर्ष भी चयन के लिए शहरवासियों का सुझाव लिया गया . अंततः संघ की कोर कमिटी ने गंभीर चिंतन के उपरांत पत्रकारिता, वकालत, चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में अपने जीवन के लंबे काल खंड के दौरान समाज में लंबे समय तक उल्लेखनीय योगदान के लिए 5 नामों का चयन किया और इसकी घोषणा की गई .

आपको बताते चलें कि व्हाट्सप्प मीडिया के माध्यम से शहरवासियीं के विचार और उनकी पसंद को आमंत्रित किया गया था. इस माध्यम के जरिये अनगिनत व्यक्तियों ने संघ रत्न सेवा अवार्ड के सुयोग्य विशिष्ट जनों के नाम सुझाए. अनेक व्यक्तियों ने स्वयं भी अपनी उपलब्धियां समर्पित की. संघ ने सभी सुझाव और उपलब्धियों का सम्मान किया. चूँकि 5 नामों की ही घोषणा संभव है, अतयेव सभी नॉमिनेशन को संचित रखते हुए जीवन के लंबे संघर्ष और सेवा के कालखंड के पैमाने पर उक्त क्षेत्रों में 5 नामों की घोषणा की गयी है.

  • संघ इन 5 विशिष्ट जनों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए इनके नाम घोषित करने में गर्व और हर्ष का अनुभव कर रहा है.
  • समाज सेवा से – श्री शैलेन्द्र सिंह ( सिख समाज का जाना पहचाना नाम)
  • चिकित्सा के क्षेत्र से – डॉ एन के सिंह ( गंगा मेमोरियल अस्पताल )
  • वकालत के क्षेत्र से -श्री निमाई चंद्र पंडा (82 वर्ष ) एवं श्री पी.एन गोप (प्रताप नारायण गोप)  (83 वर्ष )
  • पत्रकारिता से – श्री रंगाधर नंदा (फोटोग्राफी एवं संवाद संकलन )तथा समाज सेवा – श्री शैलेन्द्र सिंह ( सिख समाज का जाना पहचाना नाम)

यह सभी विशिष्ट व्यक्ति शहर में अपनी पहचान रखते हैं. उनके बारे में संघ ने संक्षिप्त संकलन किया जो इस प्रकार है –

(1) डॉक्टर नागेंद्र सिंह, झारखण्ड के प्रख्यात सर्जन गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉक्टर एन सिंह एक हजार से अधिक ऑपरेशन कर चुके हैं । इनको गरीबों का मसीहा भी कहा जाता है।

(2) सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपना पूरा जीवन सामाजिक कार्यों में समर्पित कर दिया।

हर वर्ग एवं समाज के उत्थान के लिये आगे रहने वाले सरदार शैलेंद्र सिंह जी को जनआंदोलन में नेतृत्व करने के लिये जाना जाता है। झारखण्ड सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के प्रधान के अलावा इन्हें सिख राजनीति का भीष्म पितामह भी कहा जाता है। जमशेदपुर से लेकर पटना तक सिख धर्म के  सभी अहम पदों को सुशोभित कर चुके हैं ।

(3) निमाईं चन्द्र पंडा,82 साल के अधिवक्ता निमाई चन्द्र पंडा साल 1975 से प्रैक्टिस कर रहे हैं। वे 48 हजार से अधिक केस लड़ चुके है। अपने जीवन में अनुशासित एवं अपने कार्य को पूरी ईमानदारी एवं गरिमामय तरीक़े से करने के लिये जाने जाते है । आज भी वे उतने ही सक्रिय हैं।

(4) पी.एन गोप , 83 वर्षीय ( प्रताप नारायण गोप ) करीब 60 साल से वकालत कर रहे हैं। साल 1996 से 2007 तक वे लोक अभियोजक के पद को प्रथिष्ठित किया। चैताली और रिजवान जैसे काफ़ी चर्चित मामलों में इन्होंने ही फांसी की सजा दिलाई थी।

(5) रंगाधर नंदा,  रंगाधर नंदा पिछले करीब तीन दशकों से प्रेस फोटोग्राफर  एवं संवाद के क्षेत्र में  अपना योगदान दें रहे हैं।

अत्यंत सहज , सरल एवं मानवीय मूल्यों को सम्मुख रखते हुए अपने पत्रकारिता जीवन को पूरी गरिमा से जीने वाले पत्रकार के रूप में इनकी पहचान है ।बढ़ती उम्र के बाद भी उनकी सक्रियता बनी हुई है।

आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से संघ प्रत्येक वर्ष शहर एवं देश के ऐसे कई महानुभावों को संघ रत्न अवार्ड से सुशोभित करता आया है, जिन्होंने अपने जीवन में इस शहर एवं देश की समर्पित भाव से सेवा की है।

Akash
Published by
Akash

Recent Posts

  • राजनीति

“आप” ने दिल्ली की जनता की पहली पसंद को दिया महत्व, जमीन से जुड़े नेताओं को मिला विधानसभा का टिकट

सोशल संवाद / नई दिल्ली :- आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के चयन में…

2 hours ago
  • समाचार

टाटा स्टील UISL ने कदमा में 1000 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया

सोशल संवाद /जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने सी ब्लॉक, प्रोफेशनल फ्लैट्स, कदमा में अत्याधुनिक 1000…

4 hours ago
  • समाचार

आगामी 8 दिसंबर को होगा पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन का चुनाव , पंजीकृत ट्रस्ट के महासचिव गोल्डी अग्रवाल ने की चुनाव की अधिसूचना जारी

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी…

21 hours ago
  • खेल संवाद

IPL के 17 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

सोशल संवाद /डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (2025) के लिए 24 और 25 नवंबर को…

21 hours ago
  • समाचार

बोलानी एसबीआई बैंक के दो एटीएम में पाँच दिनो से रूपये निकासी बंद होने से क्षेत्रवासी हो रहे परेशान

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप स्थित भारतीय स्टेट बैंक को दो…

22 hours ago