---Advertisement---

हलुदबनी में पांच मासूम बच्चे हुए अनाथ, गांव में फैली चिंता

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
हलुदबनी में पांच मासूम बच्चे हुए अनाथ

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क( गंगाधर दत्त) : घाटशिला में स्थिति हलुदबनी सबर टोला में हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसमे  यहां के  एक ही परिवार के पांच मासूम बच्चे अपने माता-पिता दोनों को खोकर पूरी तरह अनाथ हो गए हैं।

यह भी पढ़े : Cancelled Train: सफर से पहले हो जाएं सावधान, टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

जानकारी के अनुसार, करीब एक वर्ष पहले बीमारी के कारण बच्चों की मां का निधन हो गया था। पिता ही मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे, लेकिन कुछ दिन पहले बीमारी के कारण उनका भी निधन  हो गया । अब इन मासूम बच्चो  के सामने जीवनयापन और भविष्य की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

पांचों बच्चों में सबसे बड़ा बेटा बबर मात्र 13 वर्ष का है। उसके अलावा और 4 बच्चे  रतन , रानी , बाबूजी , आकाश जो खुद अभी पढ़ाई की उम्र में है, लेकिन अब छोटे भाई-बहनों की देखभाल की जिम्मेदारी बबर  पर आ गई है। सबसे छोटा बच्चा केवल तीन साल का है।

परिवार के पास केवल उनके पिता का  एक राशन कार्ड है, जिससे सरकारी अनाज मिल जाता है और किसी तरह पेट भर पाता है। लेकिन शिक्षा, कपड़े और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरूरतें पूरी करना अब लगभग असंभव हो गया है।

गांव के लोग भी इस घटना से बेहद दुखी हैं और प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर मदद नहीं मिली, तो इन बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब सकता है। सामाजिक संगठनों और जनजातीय कल्याण विभाग से भी अपील की गई है कि इन मासूमों के जीवन को संवारने के लिए आगे आएं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---