---Advertisement---

Flight रद्द के बाद रेलवे की स्पेशल ट्रेनें शुरू, हावड़ा-दिल्ली, पुरी-दिल्ली और मुंबई तक सुविधा

By Aditi Pandey

Published :

Follow
flight cancellations railway resume special trains

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Flight रद्द होने के बाद यात्रियों का रुझान ट्रेनों की ओर बढ़ गया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें तेजी से भर रही हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं।

यह भी पढ़ें: जीरो बैलेंस खाते पर RBI का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल 2026 से सभी बैंकों को देना होगा मुफ्त सुविधा वाला खाता

हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को हावड़ा स्टेशन से रात 11 बजे रवाना होगी और धनबाद, साासाराम, डेहरी ऑन सोन समेत कई स्टेशनों से गुजरते हुए 10 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं 10 दिसंबर को नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन सुबह 7:30 बजे रवाना होकर हावड़ा 13:30 बजे पहुंचेगी।

पुरी-दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन भी आज पुरी से प्रस्थान करेगी। इसमें 2 टियर, 3 टियर, स्लीपर और जनरल कोच हैं। यह ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ समेत कई स्टेशनों से होकर जाएगी।

6 दिसंबर को सियालदह से मुंबई के लिए एलटीटी स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। इसकी वापसी ट्रेन 9 दिसंबर को सियालदह पहुंचेगी।

9 दिसंबर को हावड़ा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन हावड़ा से रात 11 बजे रवाना होगी और 11 दिसंबर को जोधपुर पहुंचेगी। इसके टिकट की बुकिंग रेलवे ने शुरू कर दी है।

हालांकि, ट्रैक रखरखाव के कारण अप ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर 9 दिसंबर तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। इसकी वजह से आसनसोल-गया मेमू ट्रेन 40 मिनट विलंब से चलेगी।

रेलवे यात्रियों से अनुरोध कर रही है कि वे टिकट की तुरंत बुकिंग करें और यात्रा से पहले अपने स्टेशन और ट्रेन टाइम की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। इस प्रयास से यात्रियों को फ्लाइट रद्द होने की स्थिति में भी लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---