सोशल संवाद/जमशेदपुर : हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य पर शाम 4 बजे टेल्को राम मंदिर से एक शोभायात्रा श्री राम सेना के द्वारा पहली बार निकाली गई। यह शोभायात्रा का आरंभ टेल्को राम मंदिर से निकल कर पूरे टेल्को कॉलोनी में चलते हुए वापस टेल्को राम मंदिर में समापन हुआ।
शोभायात्रा के समापन के बाद शाम 7 बजे टेल्को राम मंदिर में 21 पुरोहितों के द्वारा हनुमान चालीसा का जाप और आरती की गई। शोभायात्रा में हज़ारों की तादाद में श्री राम सेना के लोग, संमाज सेवी , टेल्को कॉलोनी के निवासी और बहुत सारे शहर वासी शामिल हुए।
मुख्य रूप से श्री राम सेना के संरक्षक आर के सिंह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री और समाजसेवी दिग्विजय सिंह जी, संस्थापक सह महामंत्री सोनू सिंह, अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, संयुक्त महामंत्री जीतू सिंह, मीडिया प्रभारी नवीन सुलंकी, अमित सिंह के देख रेख में ये शोभायात्रा निकाली गई।