सोशल संवाद/डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी पहुंचे। यहां उन्होंने लखपति दीदियों से बात की। इसके बाद वे वानसी बोरसी गांव में करीब डेढ़ लाख लखपति दीदियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम के इस मेगा इवेंट की खास बात ये है कि महिला दिवस के मौके पर केवल महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर तैनात किया गया है। ऐसा देश में पहली बार हो रहा है।
यह भी पढ़े : महिला दिवस: महिला शशक्तिकरण की ओर एक कदम
2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच डीएसपी, एक आईजी और एक एडीजी PM के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालेंगी।
मोदी ने महिला दिवस की बधाई दी, अपना सोशल अकाउंट वुमेन को सौंपा
मोदी ने शनिवार को X पर पोस्ट किया- महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा जो अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।
यह पहली बार नहीं है जब महिला अचीवर्स पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालेंगी। 2020 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को सात महिला अचीवर्स ने संभाला था।
डेढ़ लाख लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे पीएम
वानसी-बोरसी में होने वाले ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में नवसारी, वलसाड और डांग जिले की डेढ़ लाख महिलाएं शामिल होंगी। इस मौके पर पीएम 10 लाभार्थियों से बातचीत करेंगे और पांच लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
इस योजना के तहत गुजरात के विकास को प्रदर्शित करने वाली एक शॉर्ट मूवी भी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम अंत्योदय परिवारों की महिलाओं में आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए जी-सफल पहल का भी शुभारंभ करेंगे।