सोशल संवाद/डेस्क : डायमंड लीग चैंपियन के रूप में पहली बार प्रतिस्पर्धा कर रहे भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शुक्रवार को होने वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के पहले चरण के मुकाबले के लिए जब मैदान में उतरेंगे तो उनके सामने एक बार फिर अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वियों की चुनौती होगी.
डायमंड लीग सीरीज का पहला चरण कतर की राजधानी दोहा में हो रहा है और नीरज इसमें दमदार प्रदर्शन कर सीजन का शानदार आगाज करना चाहेंगे. विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले 25 साल के नीरज चोपड़ा के सामने कतर स्पोर्ट्स क्लब में ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स और चेक गणराज्य के टोक्यो ओलंपिक के रजत विजेता जैकब वडलेजच जैसे खिलाड़ियों की चुनौती होगी.
इस स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक चैंपियन पेड्रो पिचार्डो, क्यूबा के डायमंड लीग विजेता एंडी डियाज हर्नांडेज और दो बार के ओलंपिक गोल्ड विजेता और पांच बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के क्रिश्चियन टेलर भी भाग ले रहे हैं.