---Advertisement---

मीडिया कप 2024 के आयोजन के लिए प्रबंध और आयोजन समिति के साथ उपसमितियो का गठन

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के सफल आयोजन के लिए प्रबन्ध और आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसके अलावा विभिन्न उप समितियो का भी गठन किया गया ताकि क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन अच्छी तरह से हो सके। मीडिया कप क्रिकेट 2024 का शुभारंभ 13 फरवरी को कीनन स्टेडियम में होगा।इस बार ड्यूज के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट भी खेले जायेंगे। टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर सोमवार को गोपाल मैदान में अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक की गई, इस बैठक में निम्नलिखित कमेटियों का गठन किया गया है।

प्रबंध समिति : जयेश ठक्कर अध्यक्ष, विनय पूर्ति, आदित्यनाथ झा, मनोज कुमार सिंह, हसन इमाम मालिक, एल नागेश्वर राव।

आयोजन समिति : डॉ संजय पांडे संपादक दैनिक भास्कर, संजय मिश्रा संपादक प्रभात खबर, गणेश मेहता संपादक हिंदुस्तान, जयप्रकाश राय संपादक चमकता आइना, बृजभूषण सिंह छोटकू संपादक न्यू इस्पात मेल, यू एन पाठक संपादक दैनिक जागरण, उदित अग्रवाल संपादक उदित वाणी, विमल अग्रवाल संपादक एवेन्यू मेल, आनंद कुमार पूर्व संपादक हिंदुस्तान,रणधीर सिंह यूनिट हेड हिंदुस्तान, पिनाकी रंजन यूनिट हेड प्रभात खबर, सुनील कुमार यूनिट हेड दैनिक भास्कर, देवानंद सिंह, प्रशांत कुमार सिंह पुतुल, अंजनी पांडे, अरुण सिंह, रूपेश दुबे।

स्वागत समिति : संदीप सवर्ण, जयेश ठक्कर, अंतरा बोस,राघवेंद्र शर्मा, आदित्यनाथ झा, विनय पूर्ति, रत्नेश तिवारी, विद्यासागर सिंह, मो अकबर, मनोज सिंह, अजय महतो, पशुपति मिश्रा, निसार, रंजन झा, पंकज मिश्रा, अभिजीत चौधरी, उमाशंकर सिंह, पिनाकी मजूमदार, नीरज पराशर, अनीस खान।

भोजन एवं मैदान प्रबंधन समिति: नानक सिंह, भोला प्रसाद, सुधाकर सिंह मिंटू, महेंद्र, राजेश सिंह, पीयूष मिश्रा, प्रियदर्शी।

क्रिकेट किट एवं टीम संयोजन समिति : मनोज कुमार सिंह, शुभदर्शी, आशुतोष विनय पूर्ति, निसार, राकेश मिश्रा, रंजन गुप्ता, सुशील अग्रवाल, भादो माझी।

अनुशासन समिति: जयेश ठक्कर, सतीश सिंह, निरंजन सिंह, जयप्रकाश राय, आनंद कुमार एवं प्रशांत कुमार सिंह पुतुल।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version