December 26, 2024 9:36 pm

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार को आचार संहिता उलंघन के मामले में पुनः लेनी पड़ी जमानत

दिनेश कुमार को आचार संहिता उलंघन के मामले में पुनः लेनी पड़ी आज जमानत

सोशल संवाद / जमशेदपुर : साकची थाना में लोकसभा चुनाव 2019 के समय चंद्रबली उद्यान, काशीडीह के बाउंड्री वॉल पर फिर एक बार मोदी सरकार के पोस्टर पाए जाने पर पार्टी के तत्कालीन जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार पर  प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार ने आचार संहिता उलंघन का मामल दर्ज कराया था।  मामले में कोर्ट में गवाही और बहस पूर्ण होने के पश्चात प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा कुमारी लाल के कोर्ट ने 30 मई को फाइनल जजमेंट की तिथि मुकरर की थी, लेकिन लोकसभा 2024 के चुनाव समाप्ति के पश्चात दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी यात्रा पर चले गए थे और कोर्ट द्वारा निर्धारित 30 मई को कोर्ट में अनुपस्थित रहे तो मजिस्ट्रेट ने अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिए गए जमानत को रद्द कर दिया । साथ ही वारंट जारी कर दी।

यह भी पढ़े : रांची में खुलेगी पूर्वी भारत की पहली दिव्यांग यूनिवर्सिटी

दिनेश कुमार अपने अधिवक्ता विजय शंकर पाठक के साथ कोर्ट में उपस्थित हुए और जमानत अर्जी दाखिल किए।  अधिवक्ता पाठक ने कोर्ट के समक्ष जरूरी दस्तावेज के रूप में ट्रेन का टिकट जो दो माह पूर्व मार्च माह में ही लिया गया था उसको प्रस्तुत किए और कोर्ट से आग्रह किए की जमानत दी जाए।  कोर्ट ने सुनने के पश्चात दिनेश कुमार की जमानत अर्जी स्वीकार की और दस हजार के दो जमानतदार प्रस्तुत करने को कहा।

दिनेश कुमार के अधिवक्ता के रूप में विजय शंकर पाठक, बैजनाथ उपाध्याय (पप्पू), महेश कुमार और कृष्ण सिंह उपस्थित रहे। कोर्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं में प्रोबिर चटर्जी राणा, कपिल कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, ऋषभ सिंह  उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर