---Advertisement---

दिल्ली की सैर के बाद देर रात वापस अपने गांव लौटे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन; कहा तीनों बिंदुओं पर अब भी कायम

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
दिल्ली की सैर के बाद देर रात वापस अपने गांव लौटे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / सरायकेला ( दीपक महतो ): चार दिनों के दिल्ली की सैर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार देर रात करीब 12:00 बजे के आसपास अपने पैतृक गांव जिलिंगोड़ा पहुंचे. यहां देर रात तक उनके समर्थक उनके इंतजार में टकटकी लगाए बैठे थे. उनके गांव पहुंचते ही समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

यह भी पढ़े : चंपई सोरेन ने बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच X पर किया पोस्ट, की नाराजगी जाहिर

उधर उन्होंने फिर से अपना स्टैंड क्लियर करते हुए कहा है कि वे अपने फेसबुक पेज पर लिखे पोस्ट पर अभी भी कायम हैं. उन्होंने कहा “मैं दिल्ली निजी काम से गया था, उसी दौरान मैंने पोस्ट करके पूरे देश के सामने अपनी विचार रखी, मैं उसी पर कायम हूं… मेरे पास तीन विकल्प हैं- सन्यास लेना, नया संगठन बनाना या कोई अच्छा दोस्त मिल जाए तो उसके साथ काम करना मेरा नया अध्याय शुरू होगा. मैं सन्यास के बारे में सोच रहा था लेकिन लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है. मेरी झामुमो के किसी भी व्यक्ति या नेता से कोई बात नहीं हुई है.”

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट