---Advertisement---

लैंड घोटाले में फंसे पूर्व DC छवि रंजन ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, मांगी जमानत

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

 सोशल संवाद, डेस्क: रांची के बहुचर्चित लैंड स्कैम मामले में आरोपी और पूर्व DC छवि रंजन ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज इस केस में रांची PMLA कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी को मिलेगी Z+ सुरक्षा, बिहार सरकार ने सम्राट चौधरी

6 अगस्त को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने छवि रंजन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने उन्हें राहत देने से साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

यह मामला रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातु इलाके में सेना की कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़ा है. आरोप है कि इस जमीन को फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिये बेचा गया. इस केस में छवि रंजन के अलावा कई अन्य नाम भी आरोपी के रूप में शामिल हैं, जिनमें कारोबारी विष्णु अग्रवाल, राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, प्रदीप बागची, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान, मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष शामिल हैं.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---