September 27, 2023 1:14 am
Advertisement

बाबा जीवन सिंह के 362वें प्रकाश उत्सव में शामिल हुए रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष को पूर्व डीसीपी और कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने किया सम्मानित

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : पंजाब में बाबा जीवन सिंह जी के 362वें प्रकाश उत्सव में शामिल हुए रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष को पूर्व डीसीपी और कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने सम्मानित किया. जीवन सिंह ने बाबाजी का चित्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि झारखंड से भारी तादाद में संगत को साथ लेकर प्रत्येक वर्ष समागम में रंगरेटा महासभा का शामिल होना बड़े सौभाग्य की बात है.यह सम्मान गिल को नगर कीर्तन के दौरान करतारपुर में दिया गया.मौके पर निकाय मंत्री  सिंह ने बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के अध्यक्ष जसवंत सिंह को भी सम्मानित किया.

जसवंत सिंह ने भी रंगरेटा महासभा की टीम की काफी प्रशंसा की और कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा संगत झारखंड से ही प्रत्येक वर्ष समागम में शिरकत करती है जो‌ कि हमारे लिए गौरव की बात है.
सम्मानित होने पर  गिल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बाबा हरगोविंद सिंह जी की धरती पर हमें गुरू का सम्मान मिल रहा है.वे बोले करतारपुर की धरती धन्य है जिसे गुरू हरगोबिंद सिंह जी ने अपने चरणों से पवित्र किया.

मौके पर अमन सिंह,कैप्टन सतपाल सिंह,कैप्टन सोनू सिंह,अंग्रेज सिंह, जसवंत सिंह,अमरीक सिंह,सुखदेव सिंह,कुलवंत सिंह आदि अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे. जालंधर के परिसदन में मंजीत गिल ने पंजाब सरकार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल से भी मुलाकात की.इस दौरान गिल के साथ मोगा जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक और भाजपा नेता मुख्तार सिंह संधू भी मौजूद थे.

Advertisement

इस औपचारिक मुलाकात के दौरान नेताद्वय ने अटवाल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और विभिन्न धार्मिक व सामाजिक विषयों पर चर्चा की. अटवाल ने झारखंड में सिक्खों की आबादी,सरकार से मिलने वाली सुविधाओं और राजनीतिक विषयों पर भी सवाल पूछे.गिल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा दलित और पिछड़े सिखों को न तो आरक्षण और न‌ ही जाति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है.

Advertisement
Our channels

और पढ़ें