---Advertisement---

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने  दिल्ली AIIMS में  92 वर्ष की उम्र में  अंतिम सांस ली . गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में उन्हे भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टर कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इधर, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है.  इसमें पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

यह भी पढ़े : पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है – डा. अजय

पूर्व पीएम के निधन पर पूरे 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. साथ ही शुक्रवार को होने वाले सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं. निधन के बाद देर रात मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर AIIMS से उनके दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया. डॉ. मनमोहन सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी और कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह की विनम्रता, सौम्यता और बौद्धिकता उनकी पहचान बनी. दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा लेने और सरकार के शीर्ष पदों पर रहने के बाद भी उनका व्यक्तित्व बेहद सरल था. वे सभी के लिए सहज उपलब्ध रहे. जब मैं सीएम था, तब उनके साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर खुले मन से चर्चा होती थी. मेरे दिल्ली आने पर उनसे बात और मुलाकात होती थी.’ कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए.

डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री  का अंतिम संस्कार कल, शनिवार को सुबह 10-11 बजे दिल्ली में शक्ति स्थल के पास होगा. उनकी बेटी आज देर रात अमेरिका से दिल्ली पहुंचेगी. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है. आज उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जहां खास लोगों के साथ-साथ आम लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.

आपको बता दे अंतिम संस्कार से पहले पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को भारत के राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगे में लपेटा जाता है. इसके अलावा अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है. इस सलामी को सर्वोच्च राजकीय सम्मान का प्रतीक माना जाता है. उनकी अंतिम यात्रा में आम जनता से लेकर गणमान्य लोग और राजनेता शामिल होते हैं. इसके अलावा सैन्य बैंड और सशस्त्र बलों के जवान भी अंतिम यात्रा में शामिल होते हैं और पारंपरिक मार्च करते हैं.

डॉ मनमोहन सिंह दस साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे. इसके अलावा वो देश के पूर्व वित्त मंत्री से लेकर आरबीआई के पूर्व गवर्नर और मुख्य आर्थिक सलाहकार भी रहे थे. उनके दस साल के प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल में देश कई आर्थिक सुधारों और बदलावों का साक्षी बना था.  

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट