---Advertisement---

आतिशी सरकार के चार दिन चार तमाशे काम सिफर – वीरेन्द्र सचदेवा

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
आतिशी सरकार के चार दिन चार तमाशे काम सिफर

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की सुश्री आतिशी सरकार के चार दिन आज पूरे हो गये हैं पर जनता समझ नही पा रही की सरकार काम कब करेगी। चार दिन में ने चार तमाशे जरूर दिखाये हैं पर काम में सिफर है सरकार। शनिवार को आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के घर की परिक्रमा की उनके पैर छूने का फोटो शूट करवाया।

यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट बोला- सेक्स एजुकेशन वेस्टर्न कांसेप्ट नहीं:भारत में इसकी शिक्षा बेहद जरूरी, इससे यूथ में अनैतिकता नहीं बढ़ती

रविवार को जनता अदालत के हास्यास्पद नाटक में पहुंची, जहाँ इनको बोलने का मौका तक नही मिला। सोमवार को दफ्तर में दो कुर्सी का डाल कर तमाशा किया। मंगलवार को हनुमान मंदिर के बाहर केजरीवाल सरकार के विज़न को ही जो भ्रष्टाचार का पर्याय है को ही आगे बढ़ाने की घोषणा कर सुश्री आतिशी ने दिल्ली वालों को स्तब्ध कर दिया है।

सचदेवा ने कहा है की वैसे तो दिल्ली वाले पहले ही भलीभांति जानते थे की आतिशी एक असफल मंत्री हैं जो केवल ब्यान देने एवं घोषणाएं करने को प्रशासकीय कार्य समझती हैं पर जब मुख्य मंत्री बनी तो लगा शायद अब कुछ शासन पर पर ध्यान दें पर 4 दिन का लगभग 100 घंटे का सफर बताता है उनकी शासन सुधार में नही अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार में डूबे विज़न को आगे बढ़ाने में रूची है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है किसी भी सरकार के काम में कैबिनेट बैठक का बड़ा महत्व होता है, दिल्ली में लगभग 7 माह से कैबिनेट बैठक नही हुई है और उम्मीद थी की आतिशी कैबिनेट बैठक बुला कर अटके हुए काम आगे बढ़ायेंगी पर उनको उसकी कोई चिंता नही है। सचदेवा ने कहा है की खेदपूर्ण है की कैबिनेट बैठक बुला कर सरकारी काम आगे बढ़ाने की जगह आतिशी अपने पुराने अंदाज में अधिकारियों पर दोषारोपण में ही मस्त हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---