सोशल संवाद/डेस्क/Foxconn Chinese Engineer Recall: एप्पल Iphone बनाने वाली फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने तमिलनाडु स्थित युजान टेक्नोलॉजी यूनिट से करीब 300 चीनी इंजीनियरों को वापस बुला लिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के महीनों में यह दूसरा ऐसा कदम है, जिससे भारत में एप्पल के विस्तार की रफ्तार को लेकर नए सवाल उठ रहे हैं। ये इंजीनियर पुराने आईफोन मॉडल के लिए इनक्लोजर और डिस्प्ले मॉड्यूल बनाने वाली यूनिट में काम कर रहे थे। उनकी जगह अब ताइवानी इंजीनियरों को लाया जा रहा है। हालांकि, इंजीनियरों को घर भेजे जाने का कारण स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला: स्पेस मिशन में डर लगता है, पर टीम पर होता है पूरा भरोसा
रिपोर्ट में कहा गया है कि “इस साल की शुरुआत में भी फॉक्सकॉन ने भारत स्थित अपने iPhone कारखानों से सैकड़ों चीनी इंजीनियरों को वापस भेजा था। माना जा रहा है कि बीजिंग ने भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और उपकरण निर्यात पर अंकुश लगाने के लिए कंपनियों पर दबाव बनाया है।
तमिलनाडु स्थित युजान प्लांट में कुछ महीने पहले ही उत्पादन शुरू हुआ था और अभी iPhone 17 पर काम नहीं हो रहा है। Apple अधिकतर iPhones आयात करता है, लेकिन कर्मचारियों की कमी पूरी करने के लिए भारतीय आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर हो सकता है।
बता दें कंपनी ने अब तक महत्वपूर्ण चीनी सप्लायर्स को भारत लाने से बचा है और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी भारतीय कंपनियों के साथ स्थानीय सप्लाई चेन विकसित की है। हालांकि भारतीय आपूर्तिकर्ताओं को शुरुआती दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।








