December 19, 2024 2:17 am

सोनारी जनता बस्ती में सेवा रथ के माध्यम से बना निशुल्क कार्ड

सोशल संवाद/जमशेदपुर: आज सोनारी के जनता बस्ती में बस्ती बासीओं के बीच सेवा रथ के माध्यम से सेवा प्रदान किया गया जिसके द्वारा निशुल्क वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड और विधवा व वृद्धा पेंशन कार्ड, आभा कार्ड आदि बनाया गया, पुरुष माहिलायें अपने समस्यायों कोले कर रथ के सामने आये और ज्यादातर लोगों में आधार और राशन कार्ड न होने से लोंग में परेशानी है, ऐसे मैं रथ के सामने कतारबद्ध तरिके के आपना रजिस्ट्रेशन करवाये और कार्ड बनवाने का कम भी किया.

यह चलित कार्यालय नीरज सिंह का एक उपलब्धि के रूप में है और भारत सरकार के बिभिन्न याजनाओ का लाभ घर घर तक पोहुचाने का यह एक सरल उपाय हे, अब तक लगभग 15 हज़ार आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, शर्म कार्ड इत्यादी इसी सेवा रथ के माध्यम से परिवारों तक पोहुचा दिया गया है. अनोखी अंदाज़ में नीरज सिंह जी का चलित कार्यालय मोहल्ले में घर के पास खड़े हो कर लोगो का बिलकुल निशुल्क निरंतर सेवा करते देखे जा सकता है. मानगो, सोनारी, साकची, कदमा, बिष्टुपुर, उलिडीह, अज़दनगर और जमशेदपुर के ऐसे कई जगहों पर आयुष्मान कार्ड बनवा कर वितरण कर परिवारों को शसक्त बनाया गया है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर