---Advertisement---

सोनारी जनता बस्ती में सेवा रथ के माध्यम से बना निशुल्क कार्ड

By Nidhi Ambade

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर: आज सोनारी के जनता बस्ती में बस्ती बासीओं के बीच सेवा रथ के माध्यम से सेवा प्रदान किया गया जिसके द्वारा निशुल्क वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड और विधवा व वृद्धा पेंशन कार्ड, आभा कार्ड आदि बनाया गया, पुरुष माहिलायें अपने समस्यायों कोले कर रथ के सामने आये और ज्यादातर लोगों में आधार और राशन कार्ड न होने से लोंग में परेशानी है, ऐसे मैं रथ के सामने कतारबद्ध तरिके के आपना रजिस्ट्रेशन करवाये और कार्ड बनवाने का कम भी किया.

यह चलित कार्यालय नीरज सिंह का एक उपलब्धि के रूप में है और भारत सरकार के बिभिन्न याजनाओ का लाभ घर घर तक पोहुचाने का यह एक सरल उपाय हे, अब तक लगभग 15 हज़ार आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, शर्म कार्ड इत्यादी इसी सेवा रथ के माध्यम से परिवारों तक पोहुचा दिया गया है. अनोखी अंदाज़ में नीरज सिंह जी का चलित कार्यालय मोहल्ले में घर के पास खड़े हो कर लोगो का बिलकुल निशुल्क निरंतर सेवा करते देखे जा सकता है. मानगो, सोनारी, साकची, कदमा, बिष्टुपुर, उलिडीह, अज़दनगर और जमशेदपुर के ऐसे कई जगहों पर आयुष्मान कार्ड बनवा कर वितरण कर परिवारों को शसक्त बनाया गया है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment