December 30, 2024 9:46 pm

25 जून से 24 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का करेंगे सत्यापन,छूटे हुए मतदाताओं का होगा पंजीकरण

बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का करेंगे सत्यापन

सोशल संवाद / जमशेदपुर: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 25 जून से 24 जुलाई तक द्वितीय विशेष मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्यक्रम चलाए जाएगा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के दिशा-निर्देशानुसार सभी छह विधानसभा क्षेत्र के एआरओ, एईआरओ ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज एआरओ एवं संबंधित एईआरओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ अलग-अलग बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी दी । निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूचि का विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़े : कांवड़ यात्रा के लिए पंजीयन एक जुलाई से मध्य प्रदेश के रीवा से आए कलाकार बाबा बैद्यनाथ की कथा की जीवंत झांकी करेंगे प्रस्तुत-विकास सिंह

25 जून से 24 जुलाई तक चलने वाले द्वितीय विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा एवं छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, ईपीक का सत्यापन, ब्लैक एंड व्हाइट इमेज वाले कार्ड का पहचान करना आदि शामिल है। घर-घर सत्यापन कार्य के दौरान 01 जुलाई 2024 को 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता को मतदाता सूची में नामांकित करना, एब्सेंट, शिफ्टेड एंड डेथ मतदाताआ का फॉर्म -7 भरना आदि कार्य किया जाना है। साथ ही 1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र को चिन्हित करने के अलावा मतदान केंद्र जर्जर हो गया है तो उसके लिए सुविधायुक्त स्थल का चयन करने से जुड़ी जानकारियां भी ली जाएंगी । बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष सहयोग की अपील की गई ताकि एक भी सुयोग्य मतदाता का नाम मतदाता सूचि में दर्ज होने से नहीं छूटे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका