---Advertisement---

PAN कार्ड से लेकर LPG तक… 1 जुलाई से बदल जाएंगे कई नियम, जानें जेब पर बढ़ेगा भार या मिलेगी राहत?

By Riya Kumari

Published :

Follow
From PAN card to LPG… many rules will change from July 1,

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : 1 जुलाई 2025 से देशभर में कई नए फाइनेंशियल और प्रशासनिक नियम लागू हो रहे हैं। इनमें बैंकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग, LPG सिलेंडर की कीमत, PAN कार्ड अप्लाई, UPI चार्जबैक और GST रिटर्न से जुड़े बड़े बदलाव शामिल हैं। ये नियम न सिर्फ आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे, बल्कि आपकी जेब पर भी सीधा असर डालेंगे। आइए विस्तार से जानें कि 1 जुलाई से कौन-कौन से जरूरी बदलाव होने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, आईटी से लेकर हिंदी टाइपिस्ट तक की भर्ती

31 जुलाई नहीं अब ये है ITR फाइलिंग की नई डेडलाइन

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है। इससे लोग बिना जल्दबाजी के अपना रिटर्न सही तरीके से भर सकेंगे।

GST रिटर्न फाइलिंग पर कड़ी नजर

GSTN ने साफ किया है कि 1 जुलाई से GSTR-3B फॉर्म एडिट नहीं किया जा सकेगा। साथ ही तीन साल से पुराने रिटर्न अब दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। यह नियम GSTR-1, 3B, 4, 5, 6, 7, 8, और 9 पर लागू होगा। इससे समय पर रिटर्न भरने की आदत को बढ़ावा मिलेगा।

नया PAN कार्ड बनवाने के लिए जरूरी होगा आधार

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के मुताबिक, 1 जुलाई से नया PAN कार्ड बनवाने के लिए आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। अब सिर्फ आईडी प्रूफ या जन्म प्रमाण पत्र से काम नहीं चलेगा। इस बदलाव से टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी और गलत पैन बनाने वालों पर रोक लगेगी।

UPI चार्जबैक नियमों में बदलाव

अब बैंक किसी चार्जबैक क्लेम को रिजेक्ट होने के बाद दोबारा NPCI से अनुमति लिए बिना खुद ही प्रोसेस कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को ज्यादा जल्दी और कारगर समाधान मिलेगा।

ATM और बैंकिंग चार्ज में बढ़ोतरी

Axis Bank और ICICI Bank ने ATM से पैसे निकालने पर चार्ज बढ़ा दिया है। ICICI में 5 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद ₹23 प्रति ट्रांजैक्शन लगेगा, जबकि इंटरनेशनल ATM पर ₹125 और 3.5% करेंसी कन्वर्जन चार्ज देना होगा। IMPS ट्रांजैक्शन और ब्रांच में कैश जमा/निकासी पर भी नया शुल्क लागू होगा।

HDFC और SBI ने क्रेडिट कार्ड नियमों में किया बड़ा बदलाव

SBI ने न्यूनतम देय राशि की गणना का तरीका बदला है, जिससे EMI, GST और अन्य चार्जेज सीधे उसमें जुड़ेंगे। इसके अलावा, SBI कार्ड ने 1 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी बंद कर दिया है।

HDFC बैंक ने भी ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोड और यूटिलिटी बिल पर नए चार्ज लागू किए हैं। 10,000 रुपये से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर 1% शुल्क लगेगा और कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा।

LPG सिलेंडर की नई कीमतें

हर महीने की तरह 1 जुलाई को भी घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव होगा। जून में कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था, अब उम्मीद है कि घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी बदलाव हो सकता है। साथ ही एविएशन टर्बाइन फ्यूल की दरें भी बदल सकती हैं, जिसका असर हवाई टिकटों पर पड़ेगा।

दिल्ली में पुराने वाहनों पर फ्यूल भरवाने का प्रतिबंध

दिल्ली में 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन अब पेट्रोल पंप से फ्यूल नहीं भरवा सकेंगे। CAQM ने इन्हें “End of Life Vehicles” माना है और इन पर रोक लगाने का फैसला किया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment