सोशल संवाद/डेस्क : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल अब रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। ग्लैमर, ड्रामा और प्रतिस्पर्धा से भरे इस शो में उन्होंने आते ही अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है। पहले हफ्ते में ही तान्या कई कंटेस्टेंट्स को प्रभावित कर चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।
ये भी पढ़े : ‘लव इन वियतनाम’ ने रचा इतिहास, चीन में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी
ग्वालियर से आने वाली तान्या का सपना है कि वह कार्तिक आर्यन की तरह अगली बड़ी सुपरस्टार बनें। शो में आने से पहले उन्होंने साफ कहा था, “कार्तिक के बाद ग्वालियर से कोई बड़ा चेहरा नहीं आया है। मैं उस खाली जगह को भरना चाहती हूं।” उनका मकसद सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि खुद की असली पहचान को सामने लाना है।
तान्या ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने ‘बिग बॉस’ को पहले कभी गंभीरता से नहीं देखा था। उनके अनुसार, वह बिना तैयारी के चुनौतियों का सामना करने में यकीन रखती हैं। उनके चाहने वालों ने उन्हें सलाह दी थी कि वह गरिमा के साथ शो में रहें और कैमरे के लिए दिखावे से दूर रहें।
हाल ही में तान्या एक विवाद में भी घिर गई थीं जब उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बयान दिया था। इसके बाद कई ब्रांड्स ने उनसे नाता तोड़ लिया, जिसमें यूपी और एमपी टूरिज्म भी शामिल हैं। हालांकि तान्या इसे अपनी नियति मानती हैं और कहती हैं कि अगर ये नुकसान न होता, तो वह आज सलमान खान के साथ बिग बॉस में खड़ी नहीं होतीं।
तान्या का मानना है कि बिग बॉस उन्हें खुद को जानने का मौका देगा। वह कहती हैं, “अब तक मैं सिर्फ अपनी अच्छाइयों को जानती थी। बिग बॉस मुझे मेरी कमजोरियां दिखाएगा और जब मैं उन पर काम करूंगी, तभी सच्ची विजेता बन पाऊंगी।”
शो में विवादों और झगड़ों को लेकर भी तान्या खुलकर बोलीं। उन्होंने कहा कि वह असल में टीवी पर रोना चाहती हैं, क्योंकि अब तक उन्हें सिर्फ एक मजबूत महिला के रूप में देखा गया है। वह खुद को ‘घर की पार्वती’ मानती हैं और कहती हैं कि इस शो के जरिए वह सास-बहू देखने वाली ऑडियंस से भी जुड़ना चाहती हैं।
तान्या मित्तल के लिए ‘बिग बॉस’ केवल एक शो नहीं, बल्कि एक मंच है, जहां वह अपने असली चेहरे के साथ सबके सामने आना चाहती हैं—बिना किसी बनावट के, सिर्फ सच्चाई और आत्मविश्वास के साथ।








