सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरयू राय प्रचार के दौरान क्षेत्र घूम कर यह समझ गए हैं कि पश्चिमी की जनता उन्हें नकार चुकी है. उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसीलिए अब वे धार्मिक उन्माद फैलाने पर उतारू हो चुके हैं. पिछले चुनाव में पानी पी पी कर भाजपा कार्यकर्त्ताओं को कोसने वाले सरयू राय अब उन्हीं के भरोसे नैया पार करना चाहते हैं. किंतु भाजपा के परिपक्व कार्यकर्त्ता अपना अपमान भूले नहीं हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि पश्चिमी के मतदाता और कार्यकर्त्ता सरयू राय के चाल चरित्र भागोड़ापन और पलटू कला से वाकिफ हो चुके हैं.
यह भी पढ़े : झारखंड में फिर बनेगी महागठबंधन की सरकार : सुधीर कुमार पप्पू
बन्ना गुप्ता ने कहा कि जाते जाते सरयू राय शहर का अमन चैन बिगाड़ना चाहते हैं. वे धर्म और जात पात के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. किंतु जमशेदपुर की जनता इस बार भागोड़ा प्रत्याशी की किसी चाल में फंसने वाली नहीं है. जमशेदपुर के समझदार मतदाता विकास के लिए वोट करेंगे. मेरा लक्ष्य है कि जमशेदपुर में रिंग रोड बने. जमशेदपुर एजुकेशन हब बने. जमशेदपुर अपराध मुक्त शहर बने. जमशेदपुर के हर युवा के पास रोजगार हो. जमशेदपुर की हर माता बहन को मईया योजना का लाभ मिले. हर वो योजना जिसका शिलान्यास मेरे द्वारा किया जा चुका है, एमजीम हो या लॉ डिग्री कॉलेज, मानगो का फ्लाइ ओवर हो या अंतरराजीय बस अड्डा, सभी को ससमय पूर्ण करना मेरा लक्ष्य होगा. सोनारी दोमुहानी संगम को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करना उनका सपना है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री बन्ना गुप्ता झामुमो के दिग्गज एवं समाजसेवी आस्तिक महतो की माताजी के निधन पर शोक प्रकट करने उनके आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की.
इतना तो जरूर माना जा रहा है कि बन्ना गुप्ता की जीत तय है. चुनाव प्रचार के दौरान बन्ना गुप्ता के साथ जुटी भीड़ का उत्साह उनके एकतरफा जीत का इशारा कर रहा है. कांग्रेस के कई नेता भी प्रचार प्रसार के लिए जमशेदपुर आए. झारखंड की शेरनी कल्पना सोरेन, बिहार से आए पप्पू यादव, अखिलेश प्रसाद सिंह, जम्मू के विधायक सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, दिल्ली से अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी जमशेदपुर पश्चिमी में विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इन सबके अलावा बन्ना गुप्ता का अपना व्यवहार और सबसे मिलने जुलने का उनका अलग अंदाज उन्हें जीत की एक बड़ी मार्जिन की ओर अग्रसर कर रहा है.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सरयू राय द्वारा फर्जी फोन कॉल और झूठी खबर चलाए…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 13 नवंबर को होने वाले…
सोशल संवाद / आसनबनी : डोरकासाई, आसनबनी के जेवियर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विज्ञान…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड में जो चुनावी माहौल है इससे साफ लगता है…
सोशल संवाद / जमशेदपुर ( रिपोर्ट - मंजीत कुमार ) : जमशेदपुर में भाजपा नेता…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने सोमवार को…