सोशल संवाद/डेस्क : जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच’ सत्र में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंच चुके हैं. सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), एनर्जी, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर हमारा फोकस होगा. आपको बता दें कि मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि ‘आउटरीच’ सत्र में ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.
इटली के अपुलिया क्षेत्र के बोर्गो एग्नाजिया के रिसॉर्ट में 13 से 15 जून तक जी7 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमें यूक्रेन में युद्ध और गाजा में संघर्ष के मुद्दों के छाये रहने की उम्मीद है. जी7 में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. इटली जी7 (सात देशों के समूह) शिखर सम्मेलन की वर्तमान में अध्यक्षता और मेजबानी कर रहा है.
जी7 शिखर सम्मेलन में ये देश भी होंगे शामिल
जी7 ग्रुप की परंपरा रही है कि, कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों को अध्यक्षता करने वाले मेजबान राष्ट्र द्वारा शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया जाता है. भारत के अलावा इटली की ओर से इस बार अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. हालांकि, यूरोपीय संघ जी7 का सदस्य नहीं है, लेकिन यह वार्षिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करता है.
पीएम मोदी रहेंगे आज बहुत बिजी
पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सत्र’ में शिरकत करने के लिए अपुलिया पहुंच चुके हैं. वे शुक्रवार को वैश्विक नेताओं के साथ व्यापक मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत करने वाले हैं. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हवाई अड्डे से एक वीडियो मैसेज जारी किया है जिसमें कहा गया, भारत के प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के ब्रिंडिसी हवाई अड्डे पहुंचे. आज का दिन पीएम मोदी का बहुत बिजी रहने वाला है. एक के बाद एक कई वैश्विक नेताओं से साथ द्विपक्षीय बैठक वे करने वाले हैं. प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सत्र’ को भी संबोधित करते नजर आएंगे.
सोशल संवाद / डेस्क : BCCI यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के…
सोशल संवाद / डेस्क (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थली देवघर जिले…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर समिति, इस्ट प्लांट बस्ती की…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने गुरुवार को…
सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय रिज़र्व बैंक, देश के केंद्रीय बैंक के रूप में…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज एक पत्रकार…