[wpdts-date-time]

वीआईपी अपार्टमेंट डिमना रोड मे भव्य रूप से गणेश पूजा का किया गया आयोजन

सोशल संवाद/डेस्क : वीआईपी अपार्टमेंट डिमना रोड मे भव्य रूप से गणेश पूजा का आयोजन किया गया। गणेश प्रतिमा का बड़े ही धूमधाम से ढोलक डंके के साथ आगमन हुआ। प्रात: पूजा और आरती के बाद सैकड़ो लोगों ने भोग का आनंद लिया। गणेश पूजा का अनुष्ठान श्री विकेश दुबे द्वारा किया गया।

गणेश पूजा का आयोजन सोसायटी कमेटी मेंबरसुजीत कुमार, शैलेश कुमार, आरके मिश्रा, मिथिलेश सिंह, संदीप बिस्वास, राकेश मेधावी के द्वारा भव्य रूप से किया गया।आयोजन कर्ताओं ने बताया कि कल हमारे सोसायटी में भजन संध्या का प्रोग्राम आयोजित किया गया है और , उन्होंने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी गणेश पूजा तीन दिनों तक भव्य रूप से मनाया जाएगा।

Our channels

और पढ़ें