सोशल संवाद /डेस्क : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित घर पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। इस घटना ने परिवार वालों और लाखों फैंस को झंकझोर कर रख दिया था। इस पूरे मामले में अभी तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अभी भी जांच चल रही है। अब मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई, अनमोल बिशोई ने शूटरों को अभिनेता को डराने-धमकाने का ऑर्डर दिया था। सोशल मीडिया पर अब ये खबर तेजी से वायरल होने लगी है। यहां मुंबई पुलिस के बयान पर एक नजर डालते हैं।
अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को दिए थे ये ऑर्डर
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। मुंबई पुलिस ने आरोप लगाया है कि अनमोल बिश्नोई ने एक शूटर को बॉलीवुड सुपरस्टार को डराने के लिए उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के बाहर हवा में गोलियां चलाने का आदेश दिया था। इंडिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा, ‘एक पूरा प्लान बनाकर शूटर्स को ऑर्डर दिए गए थे जिसका मकसद डर फैलाना था।’
खुलासा हुआ है कि अनमोल ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को निडर दिखने के लिए हेलमेट न पहनने और सिगरेट पीने को कहा था। उन्होंने एक बातचीत में कहा, ‘ऐसी गोली चलाओ कि भाई (सलमान) डर जाएं, सिगरेट पीते रहो ताकि तुम (सीसीटीवी) कैमरे पर निडर दिखो। यह काम करके आप इतिहास रचेंगे और आपका नाम सभी अखबारों और अन्य मीडिया में होगा।’