December 23, 2024 6:49 am

सलमान खान को डराना चाहता था गैंगस्टर लॉरेंस: शूटर्स को निर्देश थे, CCTV में घबराए हुए ना दिखें

सोशल संवाद /डेस्क : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित घर पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। इस घटना ने परिवार वालों और लाखों फैंस को झंकझोर कर रख दिया था। इस पूरे मामले में अभी तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अभी भी जांच चल रही है। अब मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई, अनमोल बिशोई ने शूटरों को अभिनेता को डराने-धमकाने का ऑर्डर दिया था। सोशल मीडिया पर अब ये खबर तेजी से वायरल होने लगी है। यहां मुंबई पुलिस के बयान पर एक नजर डालते हैं।

अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को दिए थे ये ऑर्डर

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। मुंबई पुलिस ने आरोप लगाया है कि अनमोल बिश्नोई ने एक शूटर को बॉलीवुड सुपरस्टार को डराने के लिए उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के बाहर हवा में गोलियां चलाने का आदेश दिया था। इंडिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा, ‘एक पूरा प्लान बनाकर शूटर्स को ऑर्डर दिए गए थे जिसका मकसद डर फैलाना था।’

खुलासा हुआ है कि अनमोल ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को निडर दिखने के लिए हेलमेट न पहनने और सिगरेट पीने को कहा था। उन्होंने एक बातचीत में कहा, ‘ऐसी गोली चलाओ कि भाई (सलमान) डर जाएं, सिगरेट पीते रहो ताकि तुम (सीसीटीवी) कैमरे पर निडर दिखो। यह काम करके आप इतिहास रचेंगे और आपका नाम सभी अखबारों और अन्य मीडिया में होगा।’

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर