सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के गैस के उपभोक्ताओं को EKYC करवाना एकदम अनिवार्य हो गया है. यदि जल्द से जल्द आप EKYC नहीं करवाएंगे तो वैश्विक भुगतान को केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी की सुविधा बंद कर दी जाएगी.
EKYC में क्या प्रक्रिया है
EKYC करने के लिए ग्राहकों के पास आधार नंबर एलपीजी आईडी या गैस कनेक्शन से निबंधित मोबाइल नंबर में से कोई एक चीज होना चाहिए. तभी आपका EKYC पूरा हो पाएगा. इन तीनों में से कोई एक जानकारी भरने के बाद आपकी पूरी जानकारी जैसे नाम, लिंग, जन्मतिथि, आधार नंबर और आवासीय पता दिखने लगेगा यह जानकारी भरने के बाद फिंगरप्रिंट फेस रिकॉग्निशन या मोबाइल नंबर OTP से EKYC की पूरी प्रक्रिया होगी.
यह भी पढ़े : झारखण्ड के जिलों के नाम | Jharkhand All Districts Name
झारखंड में गैस उपभोक्ता कितने है
ज्ञात हो कि इंडियन एचपी और भारत जैसे गैस को मिलाकर झारखंड में कुल गैस उपभोक्ताओं की संख्या 62.56 लाख है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहक की संख्या 36.46 लाख है जबकि सामान्य क्या उपभोक्ताओं की संख्या 26.39 लाख है.