---Advertisement---

Farhana पर भड़के गौरव के पिता, बोले- सामने होता तो थप्पड़ मार देता

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Gaurav father gets angry at Farhana

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: बिग बॉस 19 का सफर दर्शकों के लिए जितना रोमांचक रहा, उतना ही खास विनर का चुनाव भी रहा। पूरे सीजन शांत, सुलझे और डिसेंट अंदाज़ में खेलने वाले गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। गौरव की जीत इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने बिना किसी गाली-गलौच, बेवजह की लड़ाई और फेक ड्रामे के अपना सफर पूरा किया और दर्शकों का दिल जीत लिया।

 यह भी पढ़ें: 15 साल बाद लौटेगा ‘All is Well’ का जादू! 3 इडियट्स 2 पर लगी मुहर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग

गौरव के विनर बनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियों ने भी उन्हें बधाई दी। लोग उनकी सादगी, धैर्य और मजबूत सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Farhana से हुई लड़ाई पर पिता का रिएक्शन

गौरव की जीत पर उनके परिवार की खुशी साफ झलक रही है। हालांकि, उनके पिता शो के दौरान फरहाना भट्ट के साथ हुए विवाद को लेकर काफी भावुक नजर आए। एक इंटरव्यू में गौरव के पिता ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा तब आया था जब फरहाना ने गौरव से कहा था कि तुम कौन से बड़े टीवी सुपरस्टार हो और क्या कर लोगे। उस वक्त गौरव ने बेहद संयम दिखाया और जवाब देकर साबित किया कि वह क्या कर सकता है।

पिता ने कहा कि उस पल गौरव के चेहरे पर तनाव और गुस्सा साफ नजर आ रहा था। उन्हें खुद बेहद गुस्सा आ गया था और उन्होंने माना कि अगर वह वहां मौजूद होते तो शायद खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता।

शुरुआत में चिंता, फिर बेटे पर भरोसा

गौरव के पिता ने यह भी बताया कि शुरुआत में उन्हें बेटे का गेम देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था। उन्हें लगता था कि बिग बॉस जैसे शो में जहां हर तरफ लड़ाई-झगड़ा और तनाव होता है, वहां गौरव कैसे टिक पाएगा। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, गौरव ने अपने शांत स्वभाव और समझदारी से सबको चौंका दिया।

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे उन्हें बेटे का खेल समझ आने लगा और फिर उन्हें भरोसा हो गया कि गौरव यह शो जीत सकता है। वह पूरे सीजन कूल रहा और किसी भी तरह की उकसावे वाली परिस्थितियों में खुद पर काबू बनाए रखा।

बचपन से जिद्दी और मेहनती हैं गौरव

गौरव के पिता ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही बेहद जिद्दी और मेहनती रहा है। वह जो भी लक्ष्य बनाता है, उसे हासिल करके ही दम लेता है। उन्होंने मास्टरशेफ की जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि गौरव ने तब भी ठान लिया था कि उसे जीतना है, और उसने कड़ी मेहनत से वह कर दिखाया था। इसी वजह से उन्हें पहले से ही अंदाजा था कि गौरव बिग बॉस में भी अच्छा करेगा।

उन्होंने शो में दूसरे कंटेस्टेंट्स के झगड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार उन्हें देखकर चिंता होती थी कि गौरव इन हालातों को कैसे संभालेगा, क्योंकि वहां उसके साथ परिवार का कोई सपोर्ट नहीं था। लेकिन गौरव ने खुद को संभाला और हर परिस्थिति का डटकर सामना किया।

मां ने बताया बेटे का असली स्वभाव

गौरव की मां ने बताया कि उन्होंने पहले बेटे को बिग बॉस में जाने से मना किया था। उन्हें डर था कि यह शो लड़ाइयों और तनाव से भरा होता है और गौरव इस तरह की चीजों से दूर रहने वाला इंसान है। लेकिन शो में गौरव ने जैसा व्यवहार किया, उसे देखकर वह बेहद गर्व महसूस कर रही हैं।

मां ने कहा कि गौरव ने न तो किसी की बेइज्जती की, न किसी सीमा को लांघा और न ही किसी के साथ बदतमीजी की। वह जैसा घर में है, वैसा ही शो में भी रहा। उन्होंने यह भी बताया कि गौरव बचपन से ही जिद्दी रहा है और जो चाहता है, मेहनत करके हासिल करता है।

शांति से खेला, सलीके से जीता

गौरव खन्ना की जीत इस बात का सबूत है कि रियलिटी शो जीतने के लिए चीख-चिल्लाना और ड्रामा जरूरी नहीं होता। शांत दिमाग, साफ सोच और मजबूत इरादे भी आपको जीत तक पहुंचा सकते हैं। बिग बॉस 19 में गौरव ने यही करके दिखाया और आज वह लाखों लोगों के लिए एक मिसाल बन चुके हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---